गुजरात : केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने अहमदाबाद में किया वाणिज्य उत्सव का उद्घाटन
अहमदाबाद, 21 सितम्बर। केंद्रीय कपडा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा है कि कपड़ा उद्योग के अभूतपूर्व योगदान के साथ तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत गर्व की बात है। वह निर्यात संवर्द्धन परिषदों की साझेदारी में वाणिज्य मंत्रालय विदेश व्यापार महानिदेशक के सहयोग से मंगलवार को यहां वाणिज्य उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं।
राज्य के अन्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे ऐसा वाणिज्य उत्सव
दर्शना जरदोश ने कहा कि ऐसे वाणिज्य उत्सव आने वाले दिनों में राज्य के अन्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाणिज्य उत्सव का उद्देश्य लघु और मध्यम व्यापार तथा उद्योगों को मदद पहुंचाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी बढावा देना है। गुजरात के राज्य मंत्री जगदीश पांचाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Inaugurated ‘Vanijya Utsav: Showcasing India a Rising Economic Force’ at Ahmedabad Management Association along with Gujarat MoS Shri @MLAJagdish ji. (1/2) pic.twitter.com/u3NVnBvNY4
— Darshana Jardosh (@DarshanaJardosh) September 21, 2021
गौरतलब है कि अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन परिसर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में इस दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव आयोजित किया गया है। वाणिज्य उत्सव के दौरान व्यापार उद्योग और वस्त्र से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।