
चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ गोवा के तट से टकराया, कुछ राज्यों में तेज बारिश, कर्नाटक में 4 मरे, गुजरात हाई अलर्ट पर
नई दिल्ली, 16 मई। चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ मौसम विभाग के अनुमानों के अनुरूप रविवार को पूर्वाह्न गोवा के तट से जा टकराया। राजधानी पणजी में इसका ज्यादा असर पड़ा है। वहीं राहत टीमें लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। तौकते के चलते गोवा, कर्नाटक व केरल के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की खबर है। कर्नाटक में तेज बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में कुल 73 गांव इससे प्रभावित हुए हैं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान के और जोर पकड़ने की आशंका के मद्देनजर गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रविवार को ही इसके मुंबई से भी गुजरने की आशंका है।
गुजरात में एनडीआरएफ की टीमें तैनात
गुजरात में चक्रवाती तूफान से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने बताया, ‘24 टीमें आज शाम तक अपनी जगह ले लेंगी। इनमें से 13 टीमें बाहर से मंगाई गई हैं।’
वायुसेना की चक्रवात से निबटने की तैयारी
भारतीय वायुसेना भी चक्रवात से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रायद्वीपीय भारत में 16 मालवाहक विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को त्वरित परिचालन के लिए तैयार अवस्था में रखा है। इसी क्रम में वायुसेना का सी-130 विमान 25 जवानों और 12.3 टन सामान लेकर बठिंडा से राजकोट पहुंचा है जबकि दो सी-130 विमान 126 जवानों और 14 टन समान लेकर भुवनेश्वर से जामनगर पहुंच गए हैं।
उधर महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान के असर से पहले एहतियात के तौर पर शनिवार की रात ही कुल 580 कोरोना मरीजों को जम्बो केंद्रों से अन्य केंद्रों में शिफ्ट कर दिया गया है।
पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
इस बीच प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान से उपजे हालात को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन, संचार, पोत परिवहन मंत्रालयों के सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के शीर्ष अधिकारी, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि चक्रवात से जिन स्थानों के प्रभावित होने की संभावना है, वहां के अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, टीकाकरण, बिजली की कमी न हो। पीएम ने इसके उपाय और आवश्यक दवाओं के भंडारण के लिए विशेष तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया।
हवाई सेवाएं भी प्रभावित
तौकते का असर हवाई सेवाएं पर भी नजर आ रहा है। विस्तारा की ओर से कहा गया है कि अरब सागर में खराब मौसम की आशंका के कारण, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद के लिए उड़ानें 17 मई, 2021 तक प्रभावित होने की आशंका है। इंडिगो एयरलाइंस ने भी कहा है कि तूफान के कारण कन्नूर से उड़ानों पर असर पड़ा है।