डब्ल्यूटीसी फाइनल पर बोले कमिंस – इंग्लैंड का वातावरण भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के अनुकूल रहेगा
सिडनी, 27 मई। भारत व न्यूजीलैंड के बीच अगले माह प्रस्तावित पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए जहां दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं वहीं टेस्ट खेलने वाले अन्य देशों के खिलाड़ियों की दिलचस्पी भी इसमें बनी हुई है। इस दौरान कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि इंग्लैंड का वातावरण भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के अनूकल साबित होगा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 70 विकेट (14 मैच) लेने वाले कमिंस ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह एक अच्छा मैच होने वाला है। जो मैंने समाचारों में देखा है, उस हिसाब से इंग्लैंड में काफी बारिश होगी और वातावरण को देखते हुए यह न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा।’
हालांकि कमिंस ने यह भविष्यवाणी करने से इनकार कर दिया कि साउथैम्पटन के द रोज बोल मैदान पर 18 से 22 जून तक खेले जाने वाले मैच का विजेता कौन होगा। उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कि दोनों टीमों ने पिछले कुछ महीनों में टेस्ट मैच नहीं खेला है। इस लिहाज से यह कड़ा मुकाबला रहेगा, जिसमें कुछ भी हो सकता है। लेकिन वातावरण भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा।’
28 वर्षीय पेसर कमिंस ने कहा कि उन्होंने पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का काफी लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण दिक्कतें आईं, लेकिन मैंने इस चैंपियनशिप का आनंद लिया। हर सीरीज काफी महत्वपूर्ण हो गई थी। मुझे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का प्रारूप पसंद आया। दुर्भाग्य से हमने सीरीज मिस की, जिसके कारण हम फाइनल तक नहीं पहुंच सके।’