आईपीएल 2023 : सीएसके के नाम मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर, केकेआर को हरा धोनी एंड कम्पनी अंक तालिका में शीर्षस्थ
कोलकाता, 23 अप्रैल। ईडन गार्डन्स में रविवार की रात छक्कों (30) की बौछार के बीच रनों का तूफान देखने को मिला। इस दौरान पांच बार के पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पहले टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 49 रनों से पटखनी देकर अंक तालिका में सर्वाधिक 10 अंकों के साथ पहली बार सर्वोच्च स्थान भी हासिल कर लिया।
A convincing 4️⃣9️⃣-run win for @ChennaiIPL in Kolkata 🙌🏻
They move to the 🔝 of the Points Table 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/u7LJLGwKyC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
सीएसके के बल्लेबाजों ने जड़े 18 छक्के
धोनी एंड कम्पनी ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद अजिंक्य रहाणे (71 रन, 29 गेंद, पांच छक्के, छह चौके), डेवोन कॉनवे (56 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व शिवम दुबे (50 रन, 21 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) के तूफानी प्रहारों से चार विकेट पर ही 235 रन ठोक दिए। पारी के दौरान बल्लेबाजों ने कुल 18 छक्के जड़े।
Second fastest FIFTY of #TATAIPL 2023 now belongs to @JasonRoy20 🔥🔥
5️⃣0️⃣ partnership up for the fifth wicket 💪🏻@KKRiders need 109 off the final 6 overs!
Follow the match ▶️ https://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/jMTkBWVU6G
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
इसके बाद केकेआर की टीम जेसन रॉय (61 रन, 26 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व रिंकू सिंह (नाबाद 53 रन, 33 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 186 रनों तक ही पहुंच सकी। इस दौरान केकेआर के बल्लेबाजों ने 12 छक्के उड़ाए।
For his classy unbeaten knock of 71*(29), @ajinkyarahane88 receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻@ChennaiIPL completed a 49-run win over #KKR.
Scorecard ▶️ https://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/PPGSXlfq72
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
रहाणे व शिवम दुबे के बीच 32 गेंदों पर 85 रनों की भागीदारी
सीएसके की बल्लेबाजी देखें तो शुरुआत से ही रन की तूफानी गति देखने को मिली। ओपनरद्वय ऋतुराज गायकवाड़ (35 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व कॉनवे ने 45 गेंदों पर 73 रन जोड़े तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहाणे व दुबे के बीच तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 85 रनों की भागीदारी आ गई। रवींद्र जडेजा (18 रन, आठ गेंद, दो छक्के) ने भी बहती गंगा में हाथ धोया।
𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙜𝙚 𝙍𝙖𝙝𝙖𝙣𝙚 🙌🏻
The @ChennaiIPL batter scored a blazing 71* off just deliveries against #KKR 🔥🔥 #TATAIPL
Relive @ajinkyarahane88's memorable knock here 🎥🔽https://t.co/jVzwx8dhCS pic.twitter.com/CLjZTcp9cX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
वहीं कठिन लक्ष्य के सामने केकेआर की शुरुआत खराब रही , जब दूसरे ही ओवर में दोनों ओपनर लौट चुके थे। वेंकटेश अय्यर (20 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान नीतीश राणा (27 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके (4-70)। सबसे बड़ी 65 रनों की भागीदारी जेसन रॉय व रिंकू के बीच पांचवें विकेट लिए हुई। लेकिन बाद में रिंकू अकेले पड़ गए। तुषार देशपांडे और महीष तीक्षणा ने आपस में चार विकेट बांटे।
At the end of Match 3️⃣3️⃣ of #TATAIPL 2023, here’s how the Points Table stands! 🙌
Where does your favourite team rank in this? 🤔 pic.twitter.com/EW4DqyTpw7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
केकेआर की लगातार चौथी पराजय
सीएसके ने मौजूदा सत्र की लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत के सहारे सात मैचों में सर्वाधिक 10 अंक बटोर लिए हैं। इस क्रम में धोनी के धुरंधरों ने राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर व पंजाब किंग्स (सभी आठ-आठ अंक) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं लगातार चौथी और कुल पांचवीं हार के बाद केकेआर सात मैचों में चार अंक लेकर आठवें स्थान पर पिछड़ा हुआ है।
सोमवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।