सीआरपीएफ ने कहा- राहुल गांधी ने 113 बार तोड़े हैं सुरक्षा के नियम
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। इस बयान में सीआरपीएफ का दावा है कि राहुल गांधी ने 2020 से अब तक कई बार सुरक्षा के तय निर्देशों का उल्लंघन किया है और 113 बार सुरक्षा के नियम तोड़े हैं।
कांग्रेस ने केंद्र से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी
दरअसल कांग्रेस ने केंद्र सरकार से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इसको लेकर पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में राहुल की सुरक्षा में कई बार चूक हुई है। इस मामले में आईबी ने यात्रा में शामिल लोगों से पूछताछ की है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार नियमों की अवहेलना करते दिखे राहुल
सीआरपीएफ सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कई बार सुरक्षा गाइडलाइन को तोड़ा। वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार नियमों की अवहेलना करते दिखे। 2020 से ही राहुल ने करीब 113 बार सुरक्षा नियमों को धता बताते हुए नियम तोड़ा। इस बारे में राहुल गांधी को समय-समय पर जानकारी भी दी गई थी। राहुल गांधी के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाती है। सीआरपीएफ राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर राहुल की यात्रा के दौरान पुख्ता व्यवस्था करती है।