बिहार : महागठबंधन में संकट, पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े कांग्रेस नेता पप्पू यादव, 4 अप्रैल को नामांकन भरने का एलान
पटना, 29 मार्च। बिहार में लोकसभा की सीटों को लेकर सहमति बनने के अगले ही दिन एक बार फिर महागठबंधन संकट में फंसता प्रतीत हुआ, जब पूर्णिया सीट राजद के खाते में आने के बाद पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए अड़ गए हैं। उन्होंने पूर्णिया से चार अप्रैल को नामांकन करने का एलान करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के सिंबल पर ही यहां से चुनाव लड़ेंगे।
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना मेरा सपना – पप्पू यादव
राजद प्रमुख लालू यादव से पिछले हफ्ते पुत्र सार्थक सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले बाहुबली नेता पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि वह पूर्णिया छोड़कर नहीं जाएंगे और यहीं से चुनाव लड़ेंगे। वह पूर्णिया के लोगों के बिना जिन्दा नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि इन लोगों की बात नहीं मानी तो मुझे आत्महत्या करनी होगी। मेरा सपना बिहार की सभी 40 सीटों पर कांग्रेस का झंडा बुलंद करना है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना है।’
दिलचस्प यह रहा कि पप्पू यादव को पूर्णिया से ही लड़ाने की मांग को लेकर उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे। कुछ समर्थक उनकी गाड़ी के सामने लेट गए और नारे लगाने लगे। समर्थक, ‘पूर्णिया का सांसद कैसा हो, पप्पू यादव जैसा हो’ और ‘साथ दिया है, साथ दो’ आदि नारे लगा रहे थे। दरअसल, महागठबंधन से पप्पू यादव का टिकट काटे जाने से समर्थक नाराज हैं। इसके बाद पप्पू यादव ने कहा, ‘सीमांचल में कांग्रेस के झंडे को स्थापित करना मेरा पहला कर्तव्य है। कांग्रेस के झंडे से ना मुझे कोई अलग कर सकता है और ना ही मैं अलग होऊंगा।’
पप्पू यादव के फैसले से कांग्रेस नाराज
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से पप्पू यादव के इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। कांग्रेस का कहना है कि बिहार में कहीं भी कोई फ्रेंडली फाइट नहीं होगी। गौरतलब है कि लालू यादव ने जदयू छोड़कर आईं विधायक बीमा भारती को यहां से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अगर पप्पू यादव चुनाव मैदान में उतरते हैं तो राजद और कांग्रेस के बीच दोस्ताना संघर्ष होना तय माना जा रहा है।
जदयू ने कसा तंज – ‘पप्पू‘ को पास कराएंगे पप्पू.. ‘पप्पू‘ को पीएम बनाएंगे पप्पू
दूसरी तरफ पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में चल रही खींचतान पर जदयू ने तंज कसा है। पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया है कि बिहार में इंडी गठबंधन का कैंपेन थीम.. ‘पप्पू’ को पास कराएंगे पप्पू.. ‘पप्पू’ को पीएम बनाएंगे पप्पू।