दिल्ली आबकारी नीति केस : ‘आप’ सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर भेजा
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को 10 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर भेज दिया है।
ईडी ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में बुधवार को संजय सिंह के परिसरों पर लगभग 10 घंटे चली छापेमारी के बाद शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने उन्हें 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। धनशोधन रोधी एजेंसी ने सिंह से पूछताछ के लिए 10 दिनों की हिरासत का अनुरोध किया था।
वहीं संजय सिंह ने राउज एवेन्यू अदालत परिसर में विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष पेश किये जाने के दौरान कहा, ‘ये झूठे और बेबुनियाद आरोप हैं और हम डरने वाले नहीं हैं, हम लड़ेंगे। गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया अन्याय है। वह चुनाव हार जाएंगे, वह चुनाव हार रहे हैं।’