नई दिल्ली, 7 सितम्बर। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से बचाव के क्रम में युद्धस्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को देशभर में एक करोड़ से ज्यादा कुल 1,13,53,571 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी गई। इसके साथ ही अब तक लगभग 70 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 11 दिनों में तीसरी बार एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। गत 27 अगस्त को पहली बार दिनभर में एक करोड़ से ज्यादा कुल 1,03,35,290 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी। उसके बाद 31 अगस्त को 1,33,18,718 लोगों के टीकाकरण का नया विश्व रिकॉर्ड बना।
Soaring higher on #COVID19 vaccination under PM @NarendraModi ji's leadership.
7⃣0⃣,0⃣0⃣,0⃣0⃣,0⃣0⃣0⃣
vaccine doses administered to dateCongratulations to all the health workers and people for this momentous achievement. #SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/g7xA0iAhpJ
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 7, 2021
234 दिनों में लगभग 70 करोड़ लोगों ले चुके टीकाकरण का लाभ
इसी वर्ष 16 जनवरी से प्रारंभ हुए टीकाकारण अभियान के तहत 234 दिनों में अब तक 69,90,62,776 लोगों को टीके पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इनमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 31.35 करोड़, 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग में 19.70 करोड़ और 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 13.75 करोड़ से ज्यादा शामिल हैं।
उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 15,26,056 लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही देशभर में छह सितम्बर तक 53.27 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है।