ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज : कोरोना संक्रमित मो. शमी भारतीय टीम से बाहर, उमेश यादव बुलाए गए
मोहाली, 18 सितम्बर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले भारत को झटका लगा, जब अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हो गए। अस्वस्थता के चलते ही मो. शमी मोहाली नहीं पहुंच सके। सीरीज का पहला मुकाबला यहीं मंगलवार, 20 सितम्बर को खेला जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अधिकारियों को मो. शमी के कोरोना संक्रमित होने की खबर संभवत: शनिवार की शाम को मिली। इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमें मैच के लिए मोहाली पहुंच चुकी हैं।
उमेश यादव की उपलब्धता कोविड टेस्ट के नतीजे पर निर्भर
मो. शमी के चोटिल होने के बाद उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि उनकी उपलब्धता कोविड टेस्ट के नतीजे पर निर्भर है। उमेश हाल ही में मिडिलसेक्स के साथ काउंटी कार्यकाल के बीच से लौटे हैं।
उमेश मांसपेशियों की चोट की वजह से काउंटी टीम से अभी नहीं जुड़ सकेंगे। काउंटी ने 17 सितम्बर को एक बयान में कहा कि उमेश बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ असेस्मेंट के लिए भारत पहुंचे थे। वे अभी चार दिनों के खेल के लिए जरूरी फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं और इसलिए आगे अभी इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।
शमी की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भागीदारी पर भी सस्पेंस
ज्ञातव्य है कि मो. शमी को अगले माह ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में चुना गया था।बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के बाद शमी के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा लेने पर सस्पेंस है। सबकुछ उनके कोविड से उबरने पर निर्भर होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 25 सितम्बर को हैदराबाद खत्म हो रही हैं। सीरीज में दूसरा मुकाबला 23 सितम्बर को नागपुर में खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच 28 सितम्बर, दो अक्टूबर और चार अक्टूबर को क्रमशः तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में खेले जाने हैं। दक्षिण अफ्रीका को भारतीय दौरे पर टी20 सीरीज के अलावा छह, नौ और 11 अक्टूबर को लखनऊ, रांची और दिल्ली में तीन वनडे मैच भी खेलने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।