दिल्ली में कोरोना : संक्रमण दर तीन माह के न्यूनतम स्तर पर, एक्टिव केस 4 हजार के नीचे
नई दिल्ली, 12 जून। देश के अन्य हिस्सों की भांति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत दर्ज की गई, जो तीन माह में न्यूनतम रही।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 77,112 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें सिर्फ 238 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यानी कि पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.31 फीसदी हो गया है। अंतिम बार गत 11 मार्च को भी यह दर 0.31 फीसदी ही थी। दिनभर में कुल 504 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और 24 मरीजों की मौत हुई। कोरोना से मौत का यह आंकड़ा भी विगत आठ अप्रैल के बाद से सबसे कम है।
सक्रियता दर भी तीन माह के न्यूनतम स्तर पर
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब चार हजार से नीचे 3,922 रह गई है। इस प्रकार एक्टिव दर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह आठ मार्च के बाद से अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गई है। आज सक्रिय मरीजों की दर 0.27 फीसदी रही जबकि आठ मार्च को यह 0.26 फीसदी थी।
दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.73 फीसदी
दिल्ली में कोरोना से अब तक 24,772 लोगों की मौत हुई है। मृत्यु दर अभी 1.73 फीसदी है। राज्य में अब तक 14.30 लाख से ज्यादा कुल 14,30,671 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 14.02 लाख के करीब कुल 14,01,977 लोगों ने कोरोना से निजात पा ली है।