बिहार में कोरोना : नीतीश सरकार ने और बढ़ाया छूट का दायरा, अब शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें
पटना, 15 जून। बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के बीच राज्य सरकार ने पहले से जारी चरणबद्ध छूट का दायरा और बढ़ाने का फैसला किया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई, जिसमें अनलॉक-2 की राहतों पर मुहर लगाई गई।
नई गाइडलाइंस के तहत राज्य में बाजार अब शाम छह बजे तक खुले रहेंगे और रात्रि कर्फ्यू रात 8 बजे से भोर में पांच बजे तक लागू रहेगा।’ अनलॉक-1 की अवधि मंगलवार को समाप्त होने वाली है।
- 16 से 22 जून तक जारी रहेगा अनलॉक-2
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में बताया कि एक हफ्ते यानी 16 से 22 जून तक राज्य में पहले से ज्यादा छूट के साथ अनलॉक-2 जारी रहेगा। अब सरकारी और निजी ऑफिस शाम 5 बजे तक खुलेंगे। पहले इन्हें अपराह्न चार बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था। दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुल पाएंगे। पहले शाम पांच बजे तक बाजार खोलने की छूट थी।
इतना ही नहीं सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय भी पहले से कम किया है। अब शाम सात बजे की बजाए रात आठ बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होगा, जो भोर में पांच बजे तक चलेगा। आपदा प्रबंधन समूह की 22 जून के पहले एक बार फिर बैठक होगी और तब की स्थिति की समीक्षा करते हुए आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा।
- बिहार में अब 5 हजार से कम सक्रिय मामले
इस बीच राज्य में अब पांच हजार के कम 4,772 सक्रिय मामले रह गए हैं। यानी कोरोना पीड़ित इतने मरीजों का राज्य के भिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 324 नए केस दर्ज किए गए और 851 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 9,505 लोगों की मौत हो चुकी है।