भारत में कोरोना संकट : संक्रमण की दोनों लहरों में अब तक संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ के पार, 2.90 करोड़ स्वस्थ
नई दिल्ली, 23 जून। भारत में पिछले वर्ष की शुरुआत में दस्तक देने वाले जानलेवा कोविड-19 संक्रमण की दोनों लहरों के दौरान अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या तीन करोड़ के पार कुल 3,00,28,709 तक जा पहुंची है।
हालांकि कुल संक्रमितों की 96.56 फीसदी की दर से 2.90 करोड़ के लगभग कुल 2,89,94,855 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं जबकि 1.30 प्रतिशत की दर से 3.90 लाख से ज्यादा कुल 3,90,660 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार की पूर्वाह्न जारी अपनी नई बुलेटिन में यह जानकारी साझा की है।
सक्रिय मामलों की संख्या 82 दिनों में न्यूनतम
मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 50,848 नए मामले सामने आए जबकि 68,817 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और 1,358 लोगों की मौत भी हुई। एक्टिव केस में दैनिक गिरावट 19,327 की रही और अब मंगलवार तक 2.14 फीसदी की दर से देश में कुल 6,43,194 इलाजरत मरीज थे। सक्रिय मामलों की संख्या 82 दिनों में न्यूनतम है। अस क्रम में दैनिक सकारात्मकता दर भी गिरकर 2.67 फीसदी हो गई है।
एक दिन में 54.24 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इस बीच वैक्सिनेशन को लेकर जारी केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के दूसरे दिन मंगलवार को देशभर में 54.24 लाख से ज्यादा कुल 54,24,374 लोगों को वैक्सीन दी गई। यह संख्या सोमवार के मुकाबले लगभग 32 लाख कम रही। फिलहाल टीकाकरण अभियान के 158वें दिन तक देश में 29.46 करोड़ से ज्यादा कुल 29,46,39,511 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है।
दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार मंगलवार को देश में कुल 19,01,056 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही 22 जून तक देशभर में 39.59 लाख से ज्यादा कुल 39,59,73,198 लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की जा चुकी है।