भारत में कोरोना संकट : पहली बार एक दिन में 4 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ, 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,329 मौतें
नई दिल्ली, 18 मई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में पहली बार एक दिन में चार लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज स्वस्थ घोषित किए गए और लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम नए केस दर्ज किए गए। हालांकि 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 4,329 मरीजों की मौत भी हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन पर गौर करें तो सोमवार को कुल 4,22,436 लोगों ने कोरोना से जंग जीती और संक्रमण के 2,63,533 नए मामले सामने आए। इसका नतीजा यह रहा कि एक दिन के अंदर सक्रिय मामलों में 1.63 लाख से ज्यादा कुल 1,63,232 की गिरावट देखी गई।
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के कुल 2.52 करोड़ से ज्यादा 2,52,28,996 मामले सामने आए हैं जबकि 2.15 करोड़ से अधिक कुल 2,15,96,512 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देखा जाए तो देश में रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और संप्रति यह कुल संक्रमितों का 85.60 फीसदी है। वहीं सक्रियता दर तनिक और गिरकर 13.29 फीसदी हो गई है। हालांकि देशभर में अब भी 33,53,765 लोगों का इलाज चल रहा है।
- देश में पहली बार एक दिन में 4,300 से ज्यादा मौतें
फिलहाल दिनभर में हुई मौतों की संख्या पिछले कुछ दिनों से चार हजार के ऊपर बनी हुई है। सोमवार को तो पिछला रिकॉर्ड (11 मई को 4,205) भी टूट गया और देश में पहली बार 4,300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इनमें अकेले महाराष्ट्र में ही हुईं एक हजार मौतें शामिल हैं। देश में कुल मृतक आंकड़ा 2.78 लाख से ज्यादा 2,78,719 तक जा पहुंचा है। मौजूदा मृत्यु दर कुल संक्रमितों की 1.10 फीसदी है।
- बीते 24 घंटे में 15.10 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इस बीच सोमवार को 15.10 लाख से ज्यादा कुल 15,10,418 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन का लाभ ले चुके लोगों की संख्या 18.44 करोड़ से ज्यादा 18,44,53,149 हो गई है। कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 17 मई को 18.69 लाख से ज्यादा 18,69,223 लोगों का टीकाकरण किया गया।