भारत में कोरोना संकट : पांच दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 40 हजार से कम, रिकवरी रेट बढ़कर 97.22%
नई दिल्ली, 12 जुलाई। केरल सहित अन्य राज्यों में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या तनिक कम होने से थोड़ी राहत मिली और यही वजह रही कि इस जानलेवा महामारी की दूसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिनों बाद नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम लगभग 37 हजार रही। इसी क्रम में देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर भी बढ़कर 97.22 फीसदी तक जा पहुंची है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को उपलब्ध कराई गई नवीनतम जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में 37,154 नए केस मिले। दूसरी लहर के दौरान अंतिम बार 40 हजार से कम 34,703 केस विगत पांच जुलाई को सामने आए थे। नए संक्रमितों के सापेक्ष रविवार को 39,649 मरीज स्वस्थ हुए तो 724 लोगों की मौत भी हुई।
3 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ, 4.50 लाख एक्टिव केस
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 3.08 करोड़ से ज्यादा कुल 3,08,74,376 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके सापेक्ष 97.22 फीसदी की दर से अब तक तीन करोड़ से ज्यादा कुल 3,00,14,713 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि इस दौरान 1.32 फीसदी की दर से 4,08,764 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस में 3,219 की दैनिक गिरावट के साथ रविवार तक देश में 1.46 फीसदी की दर से कुल 4,50,899 मरीज इलाजरत थे।
अब तक 37.73 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 177 दिनों में 37.73 करोड़ से ज्यादा कुल 37,73,52,501 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। हालांकि रविवार के अवकाश के कारण 11 जुलाई को सिर्फ 12,35,287 लोगों को ही डोज दी जा सकी।
दैनिक सकारात्मकता दर लगातार 21वें दिन 3% से कम
दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 14,32,343 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही 11 जुलाई तक देश में कुल 43.22 करोड़ से ज्यादा कुल 43,22,47,673 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। रविवार को देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.59 फीसदी रही। इस प्रकार सकारात्मकता दर लगातार 21वें दिन तीन फीसदी से कम दर्ज की गई।