कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा केरल पहुंची, राज्य में 19 दिनों तक रहेगा राहुल गांधी का काफिला
तिरुवनंतपुरम, 11 सितम्बर। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा गोवा से तमिलनाडु होते हुए एक अन्य तटीय राज्य केरल पहुंच गई। केरल में 19 दिन का सफर राजधानी तिरुवनंतपुरम के पारस्साला इलाके से रविवार सुबह शुरू हो गया। तीन घंटे की यात्रा का पहला चरण यहां नेय्यत्तिनकारा में पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे समाप्त हुआ और तीन घंटे का दूसरा चरण शाम को होगा।
LIVE: With increased enthusiasm and higher spirits, Shri @RahulGandhi and Bharat yatris walk side by side as #BharatJodoYatra resumes for the second phase, today. https://t.co/wtXvSC50CR
— Congress (@INCIndia) September 11, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को लेकर समाज का हर वर्ग उत्साहित है और यह किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों की भागीदारी से स्पष्ट हो चुका है। प्रियंका ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘देश के लोगों का संदेश स्पष्ट है – महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और विभाजनकारी राजनीति खत्म होनी चाहिए।’
‘मिल रहे हाथ, जुड़ रहे दिल, भारत को साथ ला रही भारत जोड़ो यात्रा‘
वहीं यात्रा को मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘मिल रहे हाथ, जुड़ रहे दिल। भारत को साथ ला रही भारत जोड़ो यात्रा।’ केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद के. सुधाकरन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव तारिक अनवर तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का औपचारिक रूप से स्वागत किया, जिसके बाद केरल में यह यात्रा शुरू हो गई। राहुल गांधी का स्वागत करने वाले पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं में कांग्रेस सांसद व पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर के साथ ही केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी तथा रमेश चेन्नीथला शामिल रहे।
दिल जुड़े, कदम बढ़े, मुश्किलों की राह में चट्टान बन हम खड़े।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/uK7CWxucCo
— Congress (@INCIndia) September 11, 2022
केरल में राहुल गांधी के स्वागत को उमड़ी भीड़
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और इस यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘हमारी भारत जोड़ो यात्रा केरल में है। भारत की विविधता इतनी स्पष्ट है। कल हमने तमिल भाषी तमिलनाडु से मलयालम भाषी केरल में प्रवेश किया। ‘वणक्कम’ से ‘नमस्कारम’ तक। भारत जोड़ो यात्रा। तोड़ो नहीं जोड़ो।’
यात्रा के दौरान गांधी के साथ मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘आज हम केरल में तिरुवनंतपुरम के पास पारस्साला जंक्शन से भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत कर रहे हैं। उम्मीद के मुताबिक रविवार को सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ रही है।’
Today we begin the 4th day of the #BharatJodoYatra from Parassala Junction near Thiruvananthapuram in Kerala.
As was only to be expected the turnout of the crowds is huge so early on a Sunday morning! pic.twitter.com/9zYWu9HsWG
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 11, 2022
केरल में भारत जोड़ो यात्रा के 19 दिन
तमिलनाडु सीमा के करीब पारस्साला से केरल में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 19 दिनों में मलप्पुरम के नीलांबर तक 450 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे। यह यात्रा 14 सितम्बर को कोल्लम जिले में प्रवेश करेगी और 17 सितम्बर को अलप्पुझा पहुंचेगी तथा 21 और 22 सितम्बर को एर्नाकुलम जिले से गुजरेगी तथा 23 सितम्बर को त्रिशूर पहुंचेगी। कांग्रेस की यात्रा 26 और 27 सितम्बर को पलक्कड़ से गुजरेगी और 28 सितम्बर को मलप्पुरम पहुंचेगी।