हल्ला बोल रैली में कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज – बेरोजगारी-महंगाई ‘मोदी सरकार के 2 भाई’
नई दिल्ली, 4 सितम्बर। देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी और कई उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में रविवार को रामलीला मैदान पर कांग्रेस की हल्ला बोल रैली चल रही है। इस रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के कई बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं।
इस बीच महंगाई और बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी व पार्टी महासचिव जयराम रमेश सहित कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ हैं।
India is raising its voice against the uncontrolled price rise in the country today, at Ramlila Maidan in Delhi Come join the #महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली https://t.co/lVh32mZuHL
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त‘
‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली के आरंभ होने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।’
राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त
प्रजा महंगाई से त्रस्तआज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं।
हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। हमने पांच अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था। हम इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।’
आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है, हमने 5 अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था।
इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए: श्री @Jairam_Ramesh#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली pic.twitter.com/T7hlgbs1Eh
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
उन्होंने आरोप लगाया, ‘बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं। उसके दो और भाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) हैं।’
महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं – भूपेश बघेल
उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘राहुल जी के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।’