ईंधन से कमाए 26 लाख करोड़ रुपये का हिसाब दे सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली 27 मार्च। कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कहा कि सरकार ने पिछले छह दिन में पांचवी बार ईंधन के दाम बढ़ाए हैं और वह लगातार लोगों को लूटने का काम कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम और पवन खेड़ा ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने 157 दिन तक तेल के दाम इसलिए नहीं बढ़ाए क्योंकि विधानसभा चुनाव चल रहे थे और तब इसका नकारात्मक परिणाम मिल सकता था लेकिन अब वह लगातार तेल के दाम बढ़ा रही है।
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @sanjaynirupam and Shri @Pawankhera at the AICC HQ. https://t.co/U4u0Y5rT6u
— Congress (@INCIndia) March 27, 2022
उन्होंने कहा कि तेल पर कर से सरकार ने 26 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं और उसे देश की जनता को इस कमाई का हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज पेट्रोल के दाम 50 पैसे बढ़ाए गए हैं और मोदी भक्त इस बात से खुश है कि ईंधन के दाम 80 पैसे की बजाय 50 पैसे बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस वृद्धि का लगातार विरोध करती रहेगी।