1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सचिन पायलट का पत्ता कटा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सचिन पायलट का पत्ता कटा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सचिन पायलट का पत्ता कटा

0
Social Share

बेंगलुरु, 19 अप्रैल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने सूबे में प्रचार की अगुआई करने के लिए बुधवार को 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डीके शिकुमार, सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम नाम हैं। लेकिन सूची से सचिन पायलट का पत्ता कट गया है।

इससे पहले गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित देश के अन्य सूबे में हुए चुनावों के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सचिन पायलट को शामिल किया जाता था, लेकिन कर्नाटक चुनाव में पार्टी द्वारा उन्हें दरकिनार किया जाना कोई सामान्य घटना नहीं मानी जा सकती।

राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ किए गए अनशन को माना जा रहा कारण

कयास लग रहे हैं कि बीते दिनों सचिन पायलट ने जब भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ उपवास किया था तो उससे पार्टी आलाकमान बेहद नाराज था। उस प्रकरण में एक और एंगल यह जुड़ा था कि सचिन पायलट ने बीते 11 अप्रैल को जयपुर में उस दिन शहीद स्मारक पर अनशन किया, जिस दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वायनाड में रैली करनी थी।

राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में पायलट को मिलने तक का समय नहीं दिया था

बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल से अगले दो दिनों तक सचिन पायलट दिल्ली में रहे, लेकिन राहुल गांधी उनसे नहीं मिले। वहीं राहुल गांधी ने 12 अप्रैल को नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव से मुलाकात की और 13 अप्रैल को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की, लेकिन सचिन पायलट को समय नहीं दिया।

नाराजगी के बावजूद पायलट के खिलाफ एक्शन लेने से राहुल का इनकार

वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के अनशन को अनुशासनहीनता का नाम देते हुए पार्टी के खिलाफ लिया गया कदम कहा था। रंधावा ने पायलट के खिलाफ अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी सौंपी थी, लेकिन माना जा रहा है कि गहरी नाराजगी के बावजूद राहुल गांधी ने सचिन पायलट के खिलाफ एक्शन लेने से मना कर दिया था।

पायलट से इतर कांग्रेस ने कर्नाटक में प्रचार के लिए जारी लिस्ट में तमाम बड़े नामों के साथ जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व किक्रेटर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित अन्य नेताओं को शामिल किया गया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code