लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की छठी सूची, अब तक कुल 190 प्रत्याशियों के नाम तय
नई दिल्ली, 25 मार्च। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार को पांच उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की, जिसमें राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु से एक प्रमुख नेता को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही देश की सबसे पुरानी पार्टी ने अब तक 190 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं।
कांग्रेस की नई सूची में राजस्थान से रामचंद्र चौधरी, सुदर्शन रावत, डॉ. दामोदर गुर्जर और प्रह्लाद गुंजल के नाम शामिल हैं जबकि एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को तमिलनाडु की तिरुनेलवेली सीट से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की छठवीं लिस्ट। pic.twitter.com/KoXyKzYH87
— Congress (@INCIndia) March 25, 2024
रामचंद्र चौधरी को अजमेर, सुदर्शन रावत को राजसमंद, डॉ. दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा और प्रह्लाद गुंजल को कोटा से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, पार्टी ने डॉ. थाराहल कथबर्ट को तमिलनाडु विधानसभा के विलावनकोड निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में भी मैदान में उतारा।
रविवार को 3 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट बाहर आई थी
इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवीं सूची जारी की थी, जिसमें तीन उम्मीदवार शामिल थे। पांचवीं सूची के अनुसार प्रताप सिंह खाचरियावास को राजस्थान के जयपुर और मुरारी लाल मीना को दौसा से टिकट दिया गया है। वहीं प्रतिभा सुरेश धानोरकर को महाराष्ट्र के चंद्रपुर से मैदान में उतारा गया है।
वहीं शनिवार को कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की थी, जिसमें दिग्विजय सिंह, अजय राय, कार्ति चिदंबरम, दानिश अली और इमरान मसूद जैसे नाम शामिल हैं। चौथी सूची में पार्टी ने मध्य प्रदेश की 12, उत्तर प्रदेश की 9, तमिलनाडु की 7, महाराष्ट्र की 4, उत्तराखंड, राजस्थान, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की 2-2 और पश्चिम बंगाल, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम व छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट के लिए उम्मीदवार शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में चुनाव होंगे। आम चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। कांग्रेस ने 190 सीटों के लिए नामों की घोषणा की है जबकि भाजपा ने अब तक 402 लोकसभा सीटों के लिए नामों की घोषणा की है।