1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. यूपी चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची, 24 महिलाएं शामिल
यूपी चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची, 24 महिलाएं शामिल

यूपी चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची, 24 महिलाएं शामिल

0
Social Share

लखनऊ, 30 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 61 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इनमें से 24 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। हालांकि लखनऊ की बची चार सीटों पर पार्टी ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

कांग्रेस ने नई सूची में हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह, कासगंज से कुलदीप पांडेय, किशनी से डॉक्टर विनय नारायण सिंह, विशालपुर से शिखा पांडेय, बलिया से रिशाल अहमद, निघासन से अटल शुक्ला, गोला गोकरण नाथ से प्रहलाद पटेल, श्रीनगर से चांदनी, धौराहरा से जितेंद्र देवी, लखीमपुर से डॉक्टर रविशंकर त्रिवेदी, कस्ता से राधेश्याम भार्गव, बिसवां से वंदना भार्गव, सेवता से विजय नाथ अवस्थी, बिलग्राम मल्लावां से सुभाष पाल, संडीला से मोहम्मद हनीफ उर्फ बबलू घोसी, भगवंत नगर से जंग बहादुर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

इसी तरह मलिहाबाद से रामकरण पासी, हरचंदपुर से सुरेंद्र विक्रम सिंह, सरेनी से सुधा द्विवेदी, गौरीगंज से मोहम्मद फतेह बहादुर, सुल्तानपुर से फिरोज अहमद खान, कायमगंज से शकुंतला देवी, अमृतपुर से शुभम तिवारी, भोजपुर से अर्चना राठौर, छिबरामऊ से विजय कुमार मिश्रा, कन्नौज से विनीता देवी, इटावा से मोहम्मद राशिद, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, सीतामऊ से हाजी सोहेल अहमद, घाटमपुर से राजनारायण कुरील, माधवगढ़ से सिद्धार्थ, बबीना से चंद्रशेखर तिवारी, झांसी नगर से राहुल रिछारिया, ललितपुर से बलवंत एस. लोधी, महरौनी से बृजलाल खावरी, हमीरपुर से राजकुमारी को टिकट दिया गया है।

वहीं, राठ से कमलेश कुमार सीवास, बबेरू से गजेंद्र सिंह पटेल, नरैनी से पवन देवी कोरी, बांदा से लक्ष्मी नारायण गुप्ता, आयशा विधानसभा सीट से हेमलता पटेल, खागा से ओमप्रकाश गिहार, रानीगंज से मौलाना अब्दुल वाहिद, प्रतापपुर से संजय तिवारी, अयोध्या से रीता मौर्या, बहराइच से जयप्रकाश मिश्रा, कैसरगंज से गीता सिंह, तरबगंज से सविता पांडेय, मानकपुर से कमला सिसोदिया, कैप्टनगंज से अंबिका सिंह, खलीलाबाद से सबीहा खातून, खागा से अमरिंदर मल, सलेमपुर से दुलारी देवी, मऊ से मानवेंद्र बहादुर सिंह, रसड़ा से ओमलता, सिकंदरपुर से बृजेश सिंह, बैरिया से सोनम बिंद, बदलापुर से आरती सिंह, मड़िहान से गीता देवी, घोरावल से विदेश्वरी सिंह राठौर, दुद्धी से बसंती पनिका पार्टी प्रत्याशी हैं।

हाथरस और बिसवां से बदले गए प्रत्याशी

इस बीच कांग्रेस ने दो प्रत्याशियों में बदलाव बी किया है। इनमें हाथरस से सरोज देवी की जगह कुलदीप कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि बिसवां विधानसभा क्षेत्र से अभिनव भार्गव की जगह उनकी मां वंदना भार्गव को मैदान में उतारा गया है। अभिनव भार्गव पर अपराधी होने के आरोप लग रहे थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code