कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अस्वस्थ, बेंगलुरु के रमैया अस्पताल में भर्ती, पेसमेकर लगवाने की सलाह
बेंगलुरु, 1 अक्टूबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मंगलवार की रात बुखार, थकान और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां एमएस रमैया मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। खरगे की सेहत के बारे में उनके बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।
प्रियांक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया, ‘खरगे को पेसमेकर लगवाने की सलाह दी गई है और वह इसके लिए अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी स्थिति स्थिर है और वह ठीक हैं। आप सभी की चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभार।’
Sri Kharge was advised pacemaker to be implanted and is admitted to the hospital for the planned procedure. He is stable and doing well.
Grateful to all of you for your concern and wishes.
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) October 1, 2025
बुखार, थकान व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था
अस्पताल सूत्रों के अनुसार मल्लिकार्जुन खरगे को मंगलवार रात को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। उनकी नियमित चिकित्सा जांच (जिसमें ईसीजी भी शामिल है) की गई और डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी स्थिति स्थिर है और उनका इलाज सामान्य वार्ड में किया जा रहा है। वरिष्ठ डॉक्टर उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे खरगे
पार्टी सूत्रों के अनुसार, खरगे ने मंगलवार सुबह अपनी राजनीतिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रखीं और वह सामान्य दिख रहे थे। वह बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार चुनाव में ‘वोट चोरी’ के माध्यम से जीतने की कोशिश का आरोप लगाया था।
पटना में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के दिन एक सार्वजनिक सभा में खरगे ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी को चोरी करने की आदत है। वह वोट चुराते हैं, पैसे चुराते हैं और वे उन लोगों का ध्यान रखते हैं, जो देश के बैंकों को लूटकर विदेश भाग गए। प्रधानमंत्री मोदी बिहार चुनाव में वोट चोरी के जरिए जीतने की कोशिश कर रहे हैं। आपको सतर्क रहना चाहिए।’
उल्लेखनीय है कि खरगे ने अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत कर्नाटक से की है। वह 1972 से 2008 तक गुरमितकल विधानसभा क्षेत्र से और 2008 से 2009 तक चित्तापुर विधानसभा क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रहे। उन्होंने 1996 से 1999 तक कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, 2005 से 2008 तक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रहे और विभिन्न मुख्यमंत्रियों के अधीन मंत्री के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
