कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर उमर का किया बचाव, बोले – रास्ते से भटक गया था
नई दिल्ली, 18 नवम्बर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर मोहम्मद नबी का बचाव करते हुए कहा है कि वह रास्ते से भटका हुआ युवक था। मसूद ने इसके साथ ही अल्पसंख्यकों को भी परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अल-फलाह यूनिवर्सिटी जैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को जान बूझकर नष्ट करने की कोशिश कर रही है।
भटके हुए लोगों से इस्लाम की तस्वीर पेश नहीं होती
सहारनपुर से लोकसभा सांसद इमरान मसूद का मंगलवार को एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें उसने आत्मघाती बम विस्फोट को सही ठहराने की कोशिश की है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो वीडियो आया है, मैं उससे सहमत नहीं हूं। मसूद ने कहा, ‘ये जो कहा जा रहा है कि उसने फिदायीन हमले को जस्टिफाई किया – खुदकुशी किसी भी सूरत में इस्लाम में काबिल-ए-कबूल नहीं है, हराम है। आप मासूम लोगों को मार रहे हो, ये इस्लाम नहीं सिखाता। ये भटके हुए लोग हैं और इनसे इस्लाम की तस्वीर पेश नहीं होती, न ही ये इस्लाम का रास्ता है।’
“Spin doctors of terror”
On a day that a chilling new video of suicide bomber Umar Nabi has emerged where he is seen justifying his act of terror before carrying out the attack near Delhi’s Red Fort
Congress MP Imran Masood calls him “bhatka hua yuva” (misguided youth)… pic.twitter.com/lKFGWckwBn
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) November 18, 2025
इस घटना का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘हमारा धर्म हमें अपने देश से प्यार करना सिखाता है। इस घटना का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है और ये गुमराह लोग हैं। इन गुमराह लोगों की बातें इस्लाम की तस्वीर पेश नहीं कर सकतीं। उनके इस बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। लोग सोशल मीडिया पर उनकी घोर आलोचना कर रहे हैं और तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भाजपा ने इसे आतंकवाद का संरक्षण देने वाला बयान बताया है।
दिल्ली आतंकी हमले में अब तक हो चुकी है 15 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि गत 10 नवम्बर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-एक के पास धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(NIA) ने इस मामले में आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के ‘सक्रिय सह-साजिशकर्ता’ जसीर बिलाल वानी को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया।
उमर के ‘सक्रिय सह-साजिशकर्ता’ जसीर बिलाल को कोर्ट में पेश किया गया
NIA ने एक बयान में कहा कि अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी को सोमवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया और उसने कथित तौर पर ड्रोन में बदलाव करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने का प्रयास करके आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी।
वानी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना की अदालत में पेश किया गया। एजेंसी उसकी हिरासत की मांग कर सकती है। एनआईए ने सोमवार को एक बयान में वानी को हमले का सक्रिय सह-साजिशकर्ता बताया, जिसने आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर काम किया।
