कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले – ‘भगवान राम सबके हैं और सब लोग भगवान राम के हैं’
नई दिल्ली 16 जनवरी। कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा, ‘भगवान राम सबके हैं तथा और सब लोग भगवान राम के हैं’ और उनकी पार्टी इसी विचारधारा पर विश्वास करती है।
दीपेंद्र हुड्डा ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘मैं उस राज्य से आता हूं, जहां हम अपना दिन भगवान राम के नाम से शुरू करते हैं। भगवान राम सबके हैं और सभी की भगवान राम में आस्था है।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या गए थे और वह स्वयं पहली बार अयोध्या नहीं गए , बल्कि पिछले साल भी उन्होंने अयोध्या और राम मंदिर का दौरा किया था।
हुड्डा ने कहा, ‘हमने सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाई और ब्रह्मांड में शांति के लिए प्रार्थना की।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान शुरू करेगी तथा उन्होंने भगवान राम से प्रार्थना की और इसके लिए उनका आशीर्वाद मांगा।