कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग उठाई, पुलिस ने भेजा जेल, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
प्रयागराज, 19 अप्रैल। कांग्रेस के एक स्थानीय नेता राजकुमार द्वारा गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद की कब्र पर भारतीय झंडा फहराने और उसके लिए ‘भारत रत्न’ की मांग करने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
राजकुमार के इस कृत्य पर पुलिस ने उसे जहां हवालात में पहुंचा दिया है वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने काररवाई करते हुए न सिर्फ राजकुमार का पार्षदी का टिकट काट दिया वरन छह वर्षों के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
अतीक की कब्र पर तिरंगा रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, कांग्रेस पार्षद राजकुमार राजू द्वारा अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा रखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अतीक की हत्या के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए राजकुमार ने अतीक को ‘शहीद’ कहा और मांग की कि उसे ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी जी ने अतीक की हत्या की साजिश रची, उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
अतीक अहमद को भारत रत्न देने की माँग करने वाले कांग्रेस नेता राजकुमार को पार्टी से बाहर दिया गया है. उनका पार्षद चुनाव लड़ने का टिकट भी कट गया है pic.twitter.com/ddFoXvL8is
— पंकज झा (@pankajjha_) April 19, 2023
कांग्रेस का आरोप – मो. आमिर ने साजिश के तहत राजकुमार से यह सब कराया
जिला कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि साउथ मलाका के आजाद नगर से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद प्रत्याशी राजकुमार बुधवार को अतीक और अशरफ की मजार पर तिरंगा फहराने गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ‘अंशुमन’ ने बताया कि राजकुमार सिंह को पार्टी से छह वर्ष के लिए निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सैयद मोहम्मद आमिर नाम का एक व्यक्ति यूट्यूब चैनल चलाता है, उसने ही राजकुमार का एक वीडियो बनाकर वायरल कराया। अंशुमन ने दावा किया कि एक साजिश के तहत यह सब हुआ है।
उन्होंने बताया कि राजकुमार को अतीक की मजार पर तिरंगा चढ़ाने सैयद मोहम्मद आमिर ही लेकर गया था और उसी ने राजकुमार का एक वीडियो बनाकर वायरल किया। राजकुमार वीडियो में जो कुछ भी बता रहा है, वह सैयद मोहम्मद के कहने पर ही बता रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने राजकुमार को मानसिक रोगी बताया
अंशुमन ने बताया कि राजकुमार मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है, उसके घर जाने पर मानसिक रोग की दवाओं का पर्चा और दवाइयां मिलीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों में राजकुमार सिंह रज्जू अतीक अहमद और अशरफ की मजार पर तिरंगा चढ़ाते हुए कह रहा है, “अतीक भाई अमर रहे, देश का झंडा अमर रहे, अशरफ भाई अमर रहे, देश का झंडा अमर रहे।”
Congress councilor candidate Rajkumar raised slogans of Atiq Ahmed Amar Rahe. Also said Bharat Ratna dilaunga
He also laid down National flag on his grave. @Uppolice this is an insult to the national flag. Please take action against him pic.twitter.com/ctSpJoe2lv
— Ninda Turtle (@NindaTurtles) April 19, 2023
एक अन्य वीडियो में राजकुमार कह रहा है, ‘मैं कांग्रेस से वार्ड नंबर 43 से पार्षद प्रत्याशी हूं। मैं अतीक अहमद को भारत रत्न देने की सरकार से मांग करता हूं। वह जनप्रतिनिधि थे और शहीद हुए हैं, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता। उन्हें राजकीय सम्मान क्यों नहीं दिया गया, उनकी कब्र पर तिरंगा झंडा क्यों नहीं ओढ़ाया गया।’
इस बीच धूमनगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि राजकुमार सिंह रज्जू को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर धूमनगंज थाना ला रही है और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जाएगा।