1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा : युवा कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव, राहुल गांधी संग भारत जोड़ो यात्रा में हुई थीं शामिल
हरियाणा : युवा कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव, राहुल गांधी संग भारत जोड़ो यात्रा में हुई थीं शामिल

हरियाणा : युवा कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव, राहुल गांधी संग भारत जोड़ो यात्रा में हुई थीं शामिल

0
Social Share

रोहतक, 2 मार्च। हरियाणा में कांग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के बाद रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड के पास उनका शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मच गया। कांग्रेस में कई वर्षों से सक्रिय 22 वर्षीया हिमानी दो वर्ष पूर्व राहुल गांधी का हाथ थामे भारत जोड़ो यात्रा में भी नजर आई थीं।

सांपला बस स्टैंड से 200 मीटर की दूरी पर सूटकेस में मिला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों ने शनिवार को सांपला बस स्टैंड से महज 200 मीटर की दूरी पर एक लावारिस सूटकेस देखा और पुलिस को सूचित किया। रोहतक पुलिस के प्रवक्ता सनी लॉरा ने कहा कि इसे खोलने पर, अधिकारियों को नरवाल का शव मिला और उनकी गर्दन पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिससे पता चलता है कि उनका गला घोंटा गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है और आगे की जांच जारी है।

सांपला पुलिस स्टेशन के SHO बिजेंदर सिंह ने पुष्टि की कि सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया था। उन्होंने कहा, ‘हमें संदेह है कि उसकी हत्या कहीं और की गई, उसके शव को सूटकेस में भरकर यहां फेंक दिया गया। यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है कि सूटकेस मौके पर कब छोड़ा गया था।’

पूर्व सीएम हुड्डा ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में कांग्रेस नेत्री की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। हुड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘इस तरह से हत्या और सूटकेस में उसका शव मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। यह अपने आप में राज्य की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है। इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए।’

हुड्डा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अगर ऐसी कोई घटना होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को सख्त काररवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ऐसी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि इस दुखद घटना ने एक बार फिर उजागर कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने एसआईटी जांच की मांग उठाई

वहीं कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने नरवाल की मौत की एसआईटी जांच की मांग की। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। इस मामले में एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त काररवाई की जानी चाहिए। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वह पार्टी की बहुत सक्रिय कार्यकर्ता थीं।’ फिलहाल पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है और आगे की जांच जारी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code