महाराष्ट्र चुनाव : नवाब मलिक को लेकर ‘महायुति’ में तकरार, दाऊद इब्राहिम से जुड़े NCP नेता के लिए भाजपा नहीं करेगी प्रचार
मुंबई, 30 अक्टूबर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख व महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के विरोध को दरकिनार करते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार बनाने के साथ ही ‘महायुति’ में तकरार बढ़ने लगी है।
सीएम एकनाथ शिंदे भी अजित पवार से आर-पार के मूड में
इस क्रम में मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने दोहराते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता दाऊद इब्राहिम से जुड़े नेता नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेंगे। वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी अजित पवार से आर-पार के मूड में आ गए हैं और यही वजह है कि उन्होंने एनसीपी की दो सीटों पर आनन-फानन में अपने दो उम्मीदवार खड़े कर दिए।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को अंतिम क्षणों में मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया था। हालांकि आशीष शेलार ने कुछ दिनों पहले कहा था, ‘हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी भी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे। हम नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और हमारा रुख अलग होगा।’
आशीष शेलार बोले – ‘इस मुद्दे पर भाजपा का रुख बिल्कुल साफ‘
फिलहाल अजित पवार के कदम से भाजपा भड़क गई। आशीष शेलार ने कहा, ‘इस मुद्दे पर भाजपा का रुख बिल्कुल साफ है। हमारा मानना है कि महायुति के सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है। जिसे वे चाहें, लेकिन यहां सवाल एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है। दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में हमने बार-बार अपना रुख साफ किया है।’
नवाब मलिक यांच्या उमेदवारीबद्दल भारतीय जनता पक्षाची भूमिका हीच आहे की भारतीय जनता पक्ष नवाब मलिक यांचा प्रचार करणार नाही. आमची भूमिका दाऊद आणि दाऊदशी संबंधित केस यासंदर्भातल्या व्यक्तीच्या प्रचाराची नाही. #AshishShelar pic.twitter.com/aDiN6vxclE
— Adv. Ashish Shelar – ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) October 29, 2024
नवाब मलिक के बेटी सना को समर्थन देगी भाजपा
उन्होंने कहा, ‘यह बात देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कही है और अब मैं भी यही कह रहा हूं। इसलिए, नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का सवाल ही नहीं उठता। अब सवाल सना मलिक को समर्थन देने का है, क्योंकि वे भी महायुति की उम्मीदवार हैं। हमारा मानना है कि किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, तो ऐसा ही होना चाहिए और महायुति का हर उम्मीदवार BJP का उम्मीदवार है।’
फडणवीस बोले – ‘मुझे नवाब के नामांकन कि अधिकृत सूचना नहीं‘
वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें मलिक के NCP उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने की आधिकारिक सूचना की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे आधिकारिक सूचना मिलेगी तब मैं इस पर प्रतिक्रिया दूंगा।’ गौरतलब है कि अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक नवाब मलिक ने यह सीट अपनी बेटी सना के लिए छोड़ दी। सना NCP उम्मीदवार के रूप में राजनीति में कदम रख रही हैं।
शिंदे सेना ने एनसीपी की दो सीटों पर अंतिम समय उम्मीदवार उतार दिए
इस बीच नवाब मलिक के चुनावी मैदान में उतारने के बाद एनसीपी और शिवसेना शिंदे गुट के बीच भी टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। इसका उदाहरण मंगलवार को दिखा, जब नवाब मलिक को एनसीपी ने अंतिम समय में एबी फॉर्म थमाया तो शिवसेना शिंदे गुट ने प्राइवेट जेट से अपने उम्मीदवारों तक एबी फॉर्म पहुंचाया और एनसीपी की दो सीटों पर अंतिम समय उम्मीदवार उतार दिए।
दरअसल, एनसीपी ने जिस मनखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक को टिकट दिया है, वो गठबंधन के तहत शिवसेना को मिली थी। शिवसेना ने यहां से सुरेश कृष्ण पाटिल को मैदान में उतारा है। लेकिन, नवाब मलिक के भी यहां से मैदान में उतरने के बाद बवाल मच गया। आनन-फानन में शिवसेना ने एनसीपी की दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया।
प्राइवेट जेट से अपने उम्मीदवारों तक एबी फॉर्म पहुंचाया
मंगलवार शाम तीन बजे तक नामांकन दाखिल करना था. शिवसेना शिंदे गुट में अंतिम समय तक सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर संशय की स्थिति थी। ऐसे में पार्टी ने नासिक के अपने दो उम्मीदवारों तक एबी फॉर्म बनाने के लिए प्राइवेज जेट का सहारा लिया। नासिक की डिंडोरी सीट के लिए धनराज महाले और देवलाली सीट के लिए राजश्री अहीरराव को एबी फॉर्म थमाया गया। दोनों ने इसके बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
दिलचस्प यह है कि महायुति में सीट बंटवारे के तहत ये दोनों सीटें अजीत पवार की एनसीपी को मिली थीं। पार्टी की उम्मीदवार और विधायक सरोज अहिरे ने देवलाली से नामांकन दाखिल कर दिया है जबकि दूसरे उम्मीदवार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी जिरवाल ने डिंडोरी से नामांकन दाखिल किया है।