1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अनंतनाग मुठभेड़ में कमांडर जुनैद साथी संग ढेर, सुरक्षाबलों ने 16 दिनों में मारे 18 आतंकी
अनंतनाग मुठभेड़ में कमांडर जुनैद साथी संग ढेर, सुरक्षाबलों ने 16 दिनों में मारे 18 आतंकी

अनंतनाग मुठभेड़ में कमांडर जुनैद साथी संग ढेर, सुरक्षाबलों ने 16 दिनों में मारे 18 आतंकी

0
Social Share

श्रीनगर,17 जून। कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का कस्ता शिकंजा अब अपना प्रभाव दिखाने लगा है। जून में ही अब तक सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। वहीं अगर इस साल के आरंभ से अब तक सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में विभिन्न आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले करीब 111 आतंकी मार गिराए हैं। पिछले तीन दिनों के भीतर ही सुरक्षाबलों ने शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग में हुई मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

इनमें कुलगाम में बैंक मैनेजर वियज कुमार की हत्या में शामिल आतंकी, कुलगाम में ही हिंदू अध्यापिका रजनी बाला की हत्या में शामिल आतंकी भी शामिल हैं। कश्मीर में बेकसूर लोगों की हत्या में शामिल आतंकियों को सुरक्षाकर्मी ढूंढ निकालकर मार रहे हैं। इसी तरह अनंतनाग जिले के हंगलगुंड कोकरनाग इलाके में गत वीरवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर जुनैद भट समेत दो आतंकी मार गिराया हैं। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने स्वयं इस बात की पुष्टि करते हुए इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया।

आइजीपी ने बताया कि जुनैद के साथ मारा गया दूसरा आतंकी बासित भट है। उसी ने अगस्त 2021 में अनंतनाग में भाजपा के सरपंच रसूल डार और उसकी पत्नी जो कि पंच थी, कि हत्या की थी। जुनैद का मारा जाना हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन को बड़ा झटका है। यह शीर्ष आतंकी ए प्लस श्रेणी का आतंकी था। आइजीपी ने बताया कि जुनैद वर्ष 2018 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय हुआ जबकि बासित जुलाई 2021 से। पुलिस को काफी दिनों से दोनों की तलाश में थी।

आपको बता दें कि इससे पहले गत वीरवार शाम को सुरक्षाबलों ने कुलगाम के मिशीपोरा इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ मंगलवार को शुरू हुई थी। रिहायशी इलाके में छिपे होने की वजह से ये आतंकी रात को अंधेरे का फायदा उठाकर एक ठिकाने से दूसरे ठिकाने पर चले जाते थे। आखिकरकार वीरवार को आतंकियों ने दोनों को ढेर कर दिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code