हांगझू एशियाई खेलों का रंगारंग उद्घाटन, मार्च पास्ट में हरमनप्रीत व लवलीना ने की भारतीय दल की अगुआई
हांगझू, 23 सितम्बर। चीन के हांगझू में शनिवार की शाम 19वें एशियाई खेलों का रंगारंग उद्घाटन हुआ। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खेलों के आधिकारिक उद्धाटन की घोषणा की। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने मार्च मास्ट में तिरंगे के साथ भारतीय दल की अगुआई की। हालांकि उद्घाटन समारोह से पहले ही कई खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मौजूदगी में चीन के इतिहास और उसकी उपलब्धियों को दिखाया गया। शानदार लेजर शो ने लोगों का मन मोह लिया। खिलाड़ियों की परेड में सबसे पहले अफगानिस्तान के एथलीट आए। भारतीय टीम जब आई तो स्टेडियम गूंज उठा। दर्शकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
दरअसल, इन खेलों का आयोजन 2022 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें 2023 के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसे में इस बार पांच वर्षों बाद एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा है।
𝑺𝒂𝒃𝒔𝒆 𝑨𝒂𝒈𝒆 𝑯𝒐𝒈𝒂 𝑩𝒉𝒂𝒓𝒂𝒕💪🏻
The excitement & energy of the 🇮🇳 contingent is contagious as they walk into the opening ceremony of #AsianGames2022🔥
This edition of #BharatAtAG22 will rock for sure! #Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat pic.twitter.com/cnY5M0r2pN
— SAI Media (@Media_SAI) September 23, 2023
हांगझू एशियाई खेलों में 45 देशों के 12000 से ज्यादा खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं, पिछली बार यह संख्या 11000 से अधिक थी। भारत के 655 एथलीट कुल 39 स्पर्धाओं में पेश चुनौती पेश करेंगे। 1986 सोल एशियाई खेलों के बाद अब तक पदक तालिका में शीर्ष पांच में भारत नहीं पहुंच सका है। 2018 में भारतीय दल आठवें स्थान पर रहा था, जब उसने 16 स्वर्ण पदक जीते थे।
पीएम मोदी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘एशियाई खेल शुरू हो रहे हैं। मैं भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। खेलों के प्रति भारत का जुनून और प्रतिबद्धता चमकती है क्योंकि हम एशियाई खेलों में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहे हैं। आशा है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा खेलें और प्रदर्शन करके दिखाएं कि सच्ची खेल भावना क्या है।’
As the Asian Games commence, I convey my best wishes to the Indian contingent. India’s passion and commitment to sports shines through as we send our largest ever contingent in the Asian Games. May our athletes play well and demonstrate in action what true sporting spirit is. pic.twitter.com/KLlsBj0C3e
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2023
टेबल टेनिस में भारतीय टीमों की आसान जीत
इस बीच टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ियों ने विजयी आगाज किया। टेबल टेनिस पुरुष टीम ने तजिकिस्तान और महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ 3-0 के समान अंतरों से आसान जीत दर्ज की। भारतीय पुरुष टीम के लिए पहला मैच मानव ने 11-8, 11-5, 11-8 से जीता। इसके बाद मानुष शाह ने सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 के अंतर से हराया। फिर हरमीत देसाई ने इस्मोइलाजोदा को 11-1, 11-3, 11-5 के अंतर से मात दी और टीम इंडिया ने अंतिम-16 में जगह बना ली।
उधर महिला वर्ग में नेपाल के खिलाफ भारत को कोई दिक्कत नहीं हुई। दीया पराग चितले, अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। दिया चितले ने सिक्का श्रेष्ठ के खिलाफ 11-1, 11-6, 11-8 के अंतर से जीत हासिल की। दूसरे मैच में अहकिया मुखर्जी ने नबिता श्रेष्ठ को 11-3, 11-7, 11-2 के अंतर से हराया। तीसरे मैच में सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापर को 11-1, 11-5, 11-2 के अंतर से हराकर भारत की जीत तय कर दी।