यूपी उपचुनाव : सीएम योगी ने अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव का चुकाया हिसाब, NDA ने 9 में 7 सीटें जीतीं
लखनऊ, 23 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य की कई सीटों पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के हाथों पराजय के चलते भारतीय जनता पार्टी की जमकर हुई किरकिरी का छह माह के अंदर ही हिसाब चुका दिया और विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सात पर जीत हासिल कर ली।
उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों में भाजपा-एनडीए को मिली ऐतिहासिक विजय के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित 'विजयोत्सव' कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
यूपी की देवतुल्य जनता ने डबल इंजन की सरकार के सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि के संकल्प पर अपनी विजयी मुहर लगा दी है। जनता-जनार्दन का यह अटूट… pic.twitter.com/3tJP1XIY6i
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
भाजपा को 6 सीटें मिलीं, एक पर रालोद विजयी, सपा 2 सीटें ले सकी
दरअसल, यूपी की नौ विधानसभा सीटों – मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), शीशामऊ (कानपुर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (आंबेडकर नगर) व मझवां (मिर्जापुर) में उपचुनाव कराए गए थे।
विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर एक नजर
भाजपा ने अकेले कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटें जीत लीं जबकि एनडीए के घटक दल व जयंत चौधरी की अगुआई वाले रालोद ने मीरापुर सीट अपने नाम की। वहीं बढ़ चढ़कर जीत का दावा करने वाली सपा के हिस्से सिर्फ करहल व शीशामऊ की सीटें आ सकीं।
इस ऐतिहासिक विजय का श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को जाता है… pic.twitter.com/cTCLD5b7Vg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
शीर्ष नेतृत्व ने यूपी उपचुनाव की पूरी जिम्मेदारी सीएम योगी को सौंप दी थी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में अपेक्षाकृत सीटें न मिलने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी और तब ये आवाज भी उठी थी सीएम योगी के मनपसंद उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने से कई सीटें गंवानी पड़ी थी। उसका ही नतीजा था कि उपचुनाव में सीएम योगी को अपने तरीके से जोर आजमाने की छूट दी गई। इस क्रम में राष्ट्रीय स्तर का कोई भी नेता प्रचार करने यूपी नहीं आया और योगी ने अपने अंदाज में पूरे चुनाव के दौरान रणनीति तैयार की। अंततः उसका नतीजा भी सामने आया।
भाजपा की जीत पर योगी की पहली प्रतिक्रिया – ‘बंटेंगे तो कटेंगे…‘
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों के अटूट विश्वास का प्रमाण है।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।
ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
सीएम योगी X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों के अटूट विश्वास का प्रमाण है। यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास के लिए मतदान करने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं और सभी विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देता हूं! बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सुरक्षित रहेंगे।”