1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. वृंदावन में बोले सीएम योगी – यूपी सरकार ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध
वृंदावन में बोले सीएम योगी – यूपी सरकार ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध

वृंदावन में बोले सीएम योगी – यूपी सरकार ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध

0
Social Share

वृंदावन, 10 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार धार्मिक एवं सास्कृतिक महत्व के ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रज क्षेत्र के विकास की ही कड़ी में यहां अब तक 425 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है।

ब्रज रज उत्सव एवं हुनर हाट का किया उद्घाटन

सीएम योगी ने यहां ब्रज रज उत्सव एवं कौशल कुबेरों के कुम्भ – हुनर हाट के उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। इस क्षेत्र के विकास के लिए यूपी सरकार ने 425 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हुनर हाट में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए कारीगर और हस्तशिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करते हैं। बहुत सारे कारीगर ऐसे होंगे, जिनकी कला उस कालखंड से अवश्य जुड़ती होगी, जब भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीला की कला रची होगी। भले ही श्री कृष्ण युग के लोगों उपासना विधि बदल गई होगी, लेकिन कला बची हुई है।

नकवी बोले – हुनर हाट से भारत की पारंपरिक-पुश्तैनी कला को जबर्दस्त प्रोत्साहन

इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘स्वदेशी’ एवं ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रभावी प्लेटफार्म ‘हुनर हाट’ से जहां एक ओर भारत की पारंपरिक-पुश्तैनी कला को जबर्दस्त प्रोत्साहन एवं मौका-मार्केट मुहैया हो रहा है, वहीं दूसरी ओर लाखों स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों का आर्थिक सशक्तिकरण भी हो रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्रज की सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 10 से 19 नवंबर तक ‘ब्रज रज महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान यहां हुनर हाट कार्यक्रम में विभिन्न परंपरागत, लोक नृत्य, सांस्कृतिक, भजन एवं ब्रज संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

हुनर हाट में 30 राज्यों के 400 दस्तकार, शिल्पकार व कारीगर शामिल

नकवी ने कहा कि वृदांवन के कुम्भ मेला ग्राउंड पर आयोजित 31वें हुनर हाट में ‘विश्वकर्मा वाटिका’ के अलावा ‘सर्कस’ का भी प्रदर्शन होगा। हुनर हाट में 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 400 दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए हैं। विभिन्न राज्यों एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आए हैं। इसके अलावा हाट में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक शाकाहारी पकवान भी उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code