राष्ट्र प्रेरणा स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रनायकों के विचारों से प्रेरणा देगा : सीएम योगी
लखनऊ, 25 दिसम्बर। ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश व देश के लिए गौरव का क्षण बताया और कहा कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रनायकों के विचारों से प्रेरणा देगा।
‘आज हम सभी के लिए गर्व का दिन’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का दिन है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में ‘एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ का उद्घोष किया था जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार को वर्तमान सरकार धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की दिशा में भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।”
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2025
सीएम योगी ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ आगमन अपने आप में ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री के करकमलों से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमाओं का लोकार्पण हुआ है। इसके साथ ही एक भव्य संग्रहालय का भी उद्घाटन किया गया है।
पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर एक सामान्य नागरिक के रूप में अपना जीवन यापन कर रहे हैं… pic.twitter.com/IQtVMFLqwM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2025
आत्मनिर्भर और विकसित भारत मौजूदा स्वरूप के पीछे इन तीनों महापुरुषों का मार्गदर्शन और प्रेरणा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत का जो स्वरूप आज देश देख रहा है, उसके पीछे इन तीनों महापुरुषों का मार्गदर्शन और प्रेरणा रही है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं और आत्मनिर्भर भारत का सपना तेजी से साकार हो रहा है।
वाजपेयी अक्सर कहा करते थे – ‘अंधेरा छंटेगा, सूर्य निकलेगा और कमल खिलेगा
अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “वे अक्सर कहा करते थे – ‘अंधेरा छंटेगा, सूर्य निकलेगा और कमल खिलेगा।’ वे भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित थे। एक पत्रकार, विचारक और कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में अटल जी ने देश को स्पष्ट विजन दिया, जिसका प्रभाव आज विकास के नए स्वरूप में दिखाई दे रहा है।”
श्रद्धेय अटल जी कहते थे- 'अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा'… pic.twitter.com/DOzKTs7DQN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2025
अटल जी को ‘भारत रत्न’ देकर देश ने उन्हें उचित सम्मान दिया
सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ देकर देश ने उन्हें उचित सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि लखनऊ की धरती अपने राष्ट्रनायकों को सदैव सम्मान और गौरव देती रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे राष्ट्रनायक आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे और देश के मार्गदर्शक बने रहेंगे।
