यूपी विधानसभा में गरजे सीएम योगी – ‘संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा’
संभल, 16 दिसम्बर। संभल के हिंसा वाले मुस्लिम बहुल इलाके में 46 वर्ष पुराना शिव मंदिर मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर आक्रामक हो उठे हैं और आज उन्होंने विधानसभा में विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा।
पत्थरबाजी में शामिल एक भी आरोपित बच नहीं पाएगा उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने एक दिन पहले एक मीडिया कार्यक्रम में सवाल उठाते हुए कहा कि 46 वर्ष पहले यानी 1978 में जिन लोगों ने नरसंहार किया था, आज तक उनके खिलाफ काररवाई क्यों नहीं हुई। अब आज विधानसभा में उन्होंने कहा कि संभल में भड़काऊ तकरीरों से माहौल खराब हुआ है। कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे हो रहा था। डीएम, एसपी शांति से सर्वे कराने गए थे। इसके बाद हिंसा भड़क गई। उन्होंने संभल हिंसा पर विपक्ष को दो टूक कहा कि पत्थरबाजी में शामिल एक भी आरोपित बच नहीं पाएगा। सबको सजा मिलकर रहेगी।
‘सच खटाखट सामने आया तो विरोधी सफाचट हो गए‘
विधानसभा में विपक्ष पर प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस संभल हिंसा को लेकर विपक्षी बवाल काट रहे हैं, उनके शासनकाल में यहां नरसंहार हुए थे। 815 साम्प्रदयिक दंगे विपक्ष के शासनकाल में संभल हुई थी। 1947 से ही संभल में दंगों का इतिहास रहा है। 1978 में 184 हिन्दुओं को जला दिया गया था। क्या विपक्ष ने मुद्दे को कभी उठाया?क्या दोषियों को सजा मिली? हिन्दुओं की हत्याओं पर विरोधी क्यों कुछ नहीं बोलते। सच खटाखट सामने आया तो विरोधी सफाचट हो गए। 2017 से लेकर अब तक 99 फीसदी तक हिंसा की घटना में कमी आई है, ये NCRB का डेटा है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा के शीतकालीन सत्र-2024 में… https://t.co/9LzbxYEUnV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2024
‘बाबरनामा में लिखा है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया‘
संभल जामा मस्जिद में मंदिर होने के दावे पर सीएम योगी ने कहा, सूर्य, चांद और सत्य को बहुत देर तक छिपा नहीं सकते। ये तो बाबरनामा में भी लिखा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है। भारत की एक विरासत है, सरकार भी उसी को लेकर कार्य कर रही है। ये केवल सर्वे की बात थी। जिलाधिकारी का जिले का एडमिनिस्ट्रेशन का हेड, इनका दायित्व है कि न्यायालय के आदेशों का पालन करें। सत्य के लिए कहा जा रहा है कि सर्वे हो। जांच चल रही है। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
‘हम ना बटेंगे और ना कटेंगे‘
सीएम योगी ने कहा कि मोहर्रम का जुलूस हिन्दू मोहल्ले से सही तरीके से निकलता है, लेकिन हिन्दुओं का जुलूस मस्जिद के सामने आते ही तनाव होता है। शोभायात्रा पर ही पथराव क्यों होता है। उन्होंने कहा, ‘हम ना बटेंगे और ना कटेंगे। सपा की बांटने और कटवाने की नीति है।’