1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. सीएम योगी ने ‘काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ’ पुस्तक का किया विमोचन
सीएम योगी ने ‘काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ’ पुस्तक का किया विमोचन

सीएम योगी ने ‘काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ’ पुस्तक का किया विमोचन

0
Social Share

वाराणसी, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को ‘काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ’ यानी सूर्य मंदिरों के बारे में सम्पूर्ण और विस्तृत जानकारी वाली पुस्तक का विमोचन किया।

गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा की पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि ‘काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं आदित्य पीठ’ पर आधारित ये पुस्तक काशी के मंदिरों एवं धर्म के बारे में जानने वालों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। सीएम योगी ने कहा कि यह पुस्तक सबके लिए प्रेरणादायी है, इसे पढ़कर काशी के धार्मिक पहलुओं के बारे में नवीनतम जानकारियां प्राप्त की जा सकती।

काशी में मौजूदा सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतिरूप का पुस्तक में सम्पूर्ण वर्णन

डॉ के.के. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इस पुस्तक को पढ़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों का इसमें विस्तृत विवरण वर्णित है। इनमें सभी 12 ज्योतिर्लिंगों का प्रतिरूप काशी में भी मौजूद है, कौन से ज्योतिर्लिंग का प्रारूप काशी में कहां मौजूद है और इनका क्या महात्म है, इसकी संपूर्ण जानकारी पुस्तक में है। श्री काशी विश्वनाथ स्वयं काशी में विराजमान हैं। उन्होंने जानकारी दी कि यह पुस्तक ऑनलाईन प्लॅटफॉर्म पर भी मौजूद है।

पुस्तक में काशी के द्वादश आदित्य पीठ के बारे में भी विस्तृत वर्णन

इस पुस्तक में द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ ही काशी के द्वादश आदित्य पीठ के बारे में विस्तृत वर्णन करते हुए उनके स्थान और उनके दर्शन से मिलने वाले पुण्य के बारे में जानकारी दी गई है। पुस्तक विमोचन अवसर पर सीएम योगी के साथ श्रम मंत्री अनिल राजभर, आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, विधायक अवधेश सिंह और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code