सीएम योगी को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का बदला लेने की मिली धमकी, प्रयागराज पुलिस अलर्ट पर
लखनऊ, 18 जून। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में दो माह पूर्व (15 अप्रैल) हुई हत्या का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया, जब प्रयागराज पुलिस को डायल-112 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस को एक धमकी भरी कॉल मिली है। धमकी देने वाले ने सीएम योगी और प्रयागराज पुलिस से अतीक और उसके भाई अशरफ के दोहरे हत्याकांड का बदला लेने की बात कही है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि विभाग इस मामले में सक्रिय है और सरगर्मी से फोन करने वाले की तलाश जारी है क्योंकि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भी दी थी। इस संबंध में प्रयागराज पुलिस ने कहा कि धमकी भरी कॉल पुलिस कंट्रोल रूम को 15 जून की रात में मिली थी।
इसके तत्काल बाद पुलिस की कई टीमें हरकत में आईं और मोबाइल नंबर की निगरानी करके दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम पर मोबाइल नंबर दर्ज है, उससे जब पूछताछ की गई तो उसने कहा कि कुछ दिन पहले उसका फोन खो गया है।
एसीपी चिराग जैन ने इस बाबत कहा कि एक व्यक्ति ने 15 जून की रात को डायल-112 पर कॉल की थी। कॉल करने वाले ने अतीक और अशरफ की मौत का बदला लेने की धमकी दी, यहां तक कि उसने मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अनुचित टिप्पणी भी की है। फोन करने वाले ने अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन दावा किया कि वह प्रयागराज के झूंसी इलाके में रहता है। इस मामले में अज्ञात कॉलर के खिलाफ झूंसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
प्रयागराज पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीमों को अलर्ट पर रखा गया और शुक्रवार की रात मोबाइल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसने दावा किया कि उसका मोबाइल 11 जून को चोरी हो गया था और उसके बाद से उसने अपने मोबाइल नंबर से कोई कॉल नहीं की है।
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान उसके दावे सही पाए गए क्योंकि उसके मोबाइल नंबर की सीडीआर से पता चला कि 11 जून के बाद उसके मोबाइल से कोई कॉल नहीं की गई और डायल-112 पर धमकी देने के बाद फोन बंद कर दिया गया। एसीपी ने कहा कि निगरानी और अन्य जांच के आधार पर एक अन्य संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।