प्रयागराज : सीएम योगी ने देखीं महाकुम्भ की तैयारियां, मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन
प्रयागराज, 9 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी में 13 जनवरी से प्रस्तावित महाकुम्भ की तैयारियों को अंतिम स्पर्श देने के लिए गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अखाड़े में जाकर साधु संतों से मुलाकात की। ग्राउंड जीरो पर उतरकर आयोजन की तैयारियों को परखा और फिर महाकुम्भ के लिए तैयार डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया।
प्रयागराज में मीडिया सेंटर का उद्घाटन एवं पत्रकार बंधुओं से वार्ता…#DigitalMahaKumbh https://t.co/3dcZFVLmpZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2025
मीडिया सेंटर के उद्घाटन के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब सीएम योगी ने कहा कि सरकार प्रयागराज महाकुम्भ को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक समागम के रूप में पेश कर रही है। महाकुंभ आस्था और आधुनिकता के समागम के साथ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन के साथ जुड़ने जा रहा है।
स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आज पावन प्रयागराज में… pic.twitter.com/f851td6rWP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2025
सीएम योगी ने कहा कि यह आयोजन न केवल लोगों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि इस आयोजन के जरिए लोगों के जीवन में खुशी कैसे लाई जा सकती है, सरकार इसकी भी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के आयोजन से अकेले यूपी की अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ का ग्रोथ होने जा रहा है।
तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर महाकुम्भ-2025 में पधारे पूज्य महामंडलेश्वर गण, महंत गण, संत गण एवं धर्माचार्यों का आज आत्मीय सान्निध्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/HKmzS7PYgB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2025
इस अवसर पर सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों ने कुम्भ और महाकुम्भ जैसे आयोजनों को गंदगी और भगदड़ का पर्याय बना रखा था। पिछली सरकारों में दुर्व्यवस्था और गंदगी रहती थी। पूर्व की सरकारों ने कभी आस्था का सम्मान नहीं किया, लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार महाकुम्भ 2025 को 2019 से भी बेहतर आयोजन के रूप में पेश कर रही है।
संगम में पर्याप्त जल, जल अविरल है और निर्मल
सीएम योगी ने महाकुम्भ के आयोजन को सफल बनाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया से भी सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सहभागिता से महाकुम्भ के इस आयोजन को सफल बनाने में मदद मिलेगी। प्रयागराज महाकुम्भ को एक बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत करने में मीडिया की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण रहेगी।
आज तीर्थराज प्रयाग में 'डिजिटल महाकुम्भ अनुभव केन्द्र' का उद्घाटन हुआ।
आस्था और आधुनिकता के अद्भुत समागम महाकुम्भ की दिव्य अनुभूतियों के लिए आप सभी प्रयागराज अवश्य पधारें।
महाकुम्भ 2025, प्रयागराज आपका आह्वान कर रहा है… pic.twitter.com/VffkPbNRVz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2025
उन्होंने इस मौके पर यह भी दावा किया कि महाकुम्भ के दौरान साधु संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को अविरल और निर्मल जल मिलेगा। उन्होंने कहा कि संगम में पर्याप्त जल है. यह जल अविरल है और निर्मल भी है।
पीएम मोदी की कल्पना के मुताबिक डिजिटल महाकुम्भ
सीएम योगी ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से महाकुम्भ को लेकर सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारी की है। स्वच्छता से लेकर सुरक्षा के व्यापक तौर पर महाकुम्भ में इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कल्पना के मुताबिक डिजिटल महाकुम्भ में देश और दुनिया से आने वाले लोगों को इस बार कई नई चीजें देखने को मिलेंगी।
महाकुम्भ हमारी सांस्कृतिक चेतना का जागृत रूप है, पुरातन परंपराओं का भव्य स्वरूप है।
भव्य और दिव्य महाकुम्भ के साथ ही 'डिजिटल महाकुम्भ' की परिकल्पना साकार हो रही है…
'सर्वसिद्धिप्रदः कुम्भ:' pic.twitter.com/IwFbeTjEUR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2025
प्रयागराज में ही रात्रि विश्राम
सीएम योगी ने सभी 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंड़ी बाड़ा और आचार्य बाड़ा के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ रात्रि भोजन किया। प्रयागराज में ही रात्रि विश्राम के बाद सीएम योगी शुक्रवार को महाकुम्भ के सेक्टर 7 में यूपी स्टेट पैवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कला कुम्भ प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। वह दोपहर बाद प्रयागराज से लखनऊ के लिए होंगे।
सीएम योगी की मीडिया ब्रीफिंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार मौजूद थे। इसके अलावा भाजपा सांसद प्रवीण पटेल, भाजपा विधायक गुरु प्रसाद मौर्य और सपा विधायक पूजा पाल भी सीएम योगी के साथ मंच पर मौजूद थीं।