1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम योगी, कार्यकर्ताओं से बोले – ‘बूथ को करें मजबूत’
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम योगी, कार्यकर्ताओं से बोले – ‘बूथ को करें मजबूत’

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम योगी, कार्यकर्ताओं से बोले – ‘बूथ को करें मजबूत’

0
Social Share

गोरखपुर, 16 जून। गोरखनाथ मंदिर परिसर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहकर सभी से व्यक्तिगत मिले। उन्होंने अपने संबोधन में गोरखपुर में लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी रवि किशन की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम का प्रतिफल बताया। सांसद रविकिशन की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि महानगर के बूथ से लेकर जिले तक के पदाधिकारी जिस मनोयोग और रणनीत के तहत नामांकन से लेकर रोड शो तक लगे, उसका परिणाम हमें जीत के रूप में मिला।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर के हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए यह गौरव की बात है कि वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपनी भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने भाजपा के सभी पदाधिकारी से कहा कि आपके पास मतदाता सूची है, जिसके आधार पर किस बूथ पर हमारी क्या स्थिति रही। आगे की तैयारी के लिए लगना चाहिए।

सांसद रवि किशन ने सीएम योगी को दिया जीत श्रेय

नवनिर्वाचित सांसद रवि किशन ने जीत का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के प्रति हृदय से आभार जताया। संचालन करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, पुष्प दंत जैन, डॉ. सत्येंद्र सिंन्हा, डॉ. नवीन पाण्डेय बच्चा मौजूद रहे।

इनके अलावा देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, ओम प्रकाश शर्मा, इंद्रमणि उपाध्याय, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, रमेश प्रताप गुप्ता, दयानंद शर्मा, रणजीत राय बड़े, पवन यादव, रणविजय शाही, जितेंद्र चौधरी जीतू, वीरेंद्र पाण्डेय, पदमा गुप्ता, जितेंद्र बहादुर चंद, अनुभव वाजपेई, अमिता गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, रत्नेश मौर्य, आरती सिंह, रानी मिश्रा, पूजा गुप्ता,भाजपा पार्षदगण, बूथ अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्ष, महानगर पदाधिकारी व मोर्चा अध्यक्षगण सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code