यूपी : सीएम योगी ने मंत्री आशीष पटेल को विवादित बयानबाजी न करने की दी नसीहत
लखनऊ, 4 जननरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रोन्नति घोटाले को लेकर चर्चाओं में घिरे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को विवादित बयानबाजी न करने की नसीहत दी है। दरअसल, सिराथू सीट से सपा विधायक व अपनी साली पल्लवी पटेल से विवाद के बीच आशीष पटेल ने शुक्रवार की शाम यहां सीएम योगी से मुलाकात की।
करीब आधे घंटे चली इस मुलाकात के दौरान ही सीएम योगी ने आशीष पटेल से कहा कि वह अनाप-शनाप बयान न दें। इसके बाद आशीष पटेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल दिल्ली में भाजपा आलाकमान से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि सीएम योगी से मुलाकात में आशीष पटेल ने विभागीय पद्दोन्नति समिति (डीपीसी) पर उठ रहे सवालों को लेकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण को समझने के बाद मंत्री से कहा कि वह इस मुद्दे पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें।
हालांकि सीएम से मुलाकात के दौरान क्या बातें हुईं, इस पर मंत्री आशीष पटेल ने चुप्पी साध ली। लेकिन कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आशीष पटेल काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। सरकार की तरफ से उन पर लग रहे आरोपों पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जा सकती है।
क्या है जीजा व साली के बीच विवाद
गौरतलब है कि अपना दल कमेरावादी की नेता व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रही हैं। उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने पूरे प्रकरण को मीडिया के सामने रखा। इसके साथ ही राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन करने की मांग की है। राज्यपाल को दिए गए पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।
पल्लवी पटेल द्वारा राज्यपाल से मिलने के दूसरे दिन गुरुवार को मंत्री आशीष पटेल ने अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर मंच से इस मामले में पल्लवी पटेल को धरना मास्टर करार देते हुए कहा कि वह कहीं से प्रायोजित हो रही हैं। आशीष ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ बड़े स्तर पर षड़यंत्र किया जा रहा है।