बुलढाणा बस हादसा : घटनास्थल पर पहुंचे सीएम शिंदे व डिप्टी सीएम फडणवीस, ड्राइवर और कंडक्टर हिरासत में
नागपुर, 1 जुलाई। महाराष्ट्र के बुलढाणा में 26 लोगों की जान लेने वाले भीषण सड़क हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब है कि बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद एक बस में आग लगने से 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई जबकि सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास मध्यरात्रि बाद करीब डेढ़ बजे बस डिवाइडर से टकरा गई और इसमें आग लग गई।
बुलढाणा जिल्ह्यात सिंदखेडराजा भागात एका खाजगी बसला झालेल्या अपघातस्थळी आज मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे यांच्यासमवेत भेट दिली आणि स्थानिक अधिकार्यांकडून माहिती घेतली. माझे सहकारी मंत्री अतुल सावे, मंत्री गुलाबराव पाटील, मंत्री संदिपान भुमरे, आमदार श्वेता महाले, आमदार आकाश फुंडकर आणि… pic.twitter.com/g0PzBjGosD
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 1, 2023
दुर्घटना की जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
सीएम शिंदे ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजन को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है। इसी क्रम में घटनास्थल पर पहुंचे एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने बुलढाणा बस दुर्घटना को गंभीरता से लिया है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किये जाएंगे।
शिंदे का समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन
शिंदे ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि सभी वाहन चालकों को गति सीमा से संबंधित नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर अब तक ज्यादातर हादसे मानवीय गलतियों के कारण हुए हैं। हालांकि, सरकार ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि दुर्घटनाएं न हों।’ उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करने से पहले विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी।
अब समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर लगेगा ‘स्मार्ट सिस्टम’
इसके पहले डिप्टी सीएम फडणवीस ने संवाददाताओं से यह भी कहा था कि समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए एक ‘स्मार्ट सिस्टम’ स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह सिस्टम वाहनों की गति की जांच कर उन्हें सचेत करेगा। हालांकि, इसमें कुछ समय लगेगा। तब तक, हमें टोल बूथ पर वाहन चालकों के बीच जागरूकता पैदा करनी होगी कि रात में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।’
अजित पवार ने निर्माण की खराब गुणवत्ता का लगाया आरोप
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि इस बस दुर्घटना से वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण की खराब गुणवत्ता और मानवीय त्रुटियों के कारण एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।