
विधानसभा सत्र से पहले बोलीं सीएम रेखा गुप्ता – AAP के कार्यकाल में हुए एक-एक भ्रष्टाचार का पूरा हिसाब होगा
नई दिल्ली, 23 फरवरी। दिल्ला की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार का इरादा स्पष्ट करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकाल में हुए एक-एक भ्रष्टाचार का पूरा हिसाब होगा। अब भाजपा ने विधानसभा में 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट पेश करने की रणनीति बनाई है। पेंडिंग 14 सीएजी रिपोर्ट में 11 रिपोर्ट केजरीवाल के कार्यकाल की हैं जबकि तीन आतिशी के कार्यकाल की हैं।
भाजपा का आरोप है कि AAP इन रिपोर्ट्स को जान बूझकर पेश करने से टालती रही। हालांकि आज ही दिन में AAP विधायक दल की बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद पूर्व सीएम आतिशी कह चुकी हैं कि उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को कैग रिपोर्ट भेजी थी। लेकिन भाजपा यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि कैग रिपोर्ट उसकी तरफ से पेश की जा रही है।
‘पहले सत्र में पेश होंगी CAG रिपोर्ट’
फिलहाल, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि दिल्ली के लोगों के लिए बहुत काम करना है। हम अपने कामों की शुरुआत दिल्ली के जनता के अधिकारों से शुरू करेंगे। हम अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं। पहले ही विधानसभा सत्र में सीएजी की रिपोर्ट पेश करेंगे, जो सबसे महत्वपूर्ण है।’
सदन के पहले ही सत्र में सीएजी रिपोर्ट रखी जाएगी। पिछली सरकार में जनता की खून-पसीने की कमाई के दुरुपयोग का हिसाब अब देना ही होगा। pic.twitter.com/S7gVBY2oMV
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) February 23, 2025
‘जनता की खून-पसीने की कमाई के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा…’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा सत्र में वो सारे काम होंगे, जो दिल्ली की जनता के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा, ‘जनता का गाढ़ी खून-पसीने की कमाई, जिसका पिछली सरकारों ने दुरुपयोग किया, उन्हें एक-एक रुपये का हिसाब जनता को देना होगा। पहला सत्र दिल्ली के लिए नए आयाम लेकर आएगा।’
सत्र को लेकर सभी लोग हैं उत्साहित : सतीश उपाध्याय
इस बीच भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा सत्र में पहली बार हो रहा है, जब सभी में काफी उत्साह है और सभी लोग बड़े उत्साह के साथ विधानसभा सत्र में भाग लेंगे। उन्होंने ‘आप’ नेता आतिशी के दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर कहा, ‘मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन जिस तरह से हमारी मुख्यमंत्री एक्शन मोड़ में हैं, उसकी दिल्ली की जनता सराहना कर रही है।’
वीरेंद्र सचदेवा बोले – ‘दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है’
उधर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘सोमवार से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। विधानसभा सत्र शुरू होने से विधायक दल की बैठक होती है। हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है, कैसे विकास के कार्य को आगे लेकर जाना है।’ उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उनका झूठ पर मुंह बंद करना हमारा काम है।’
कैग रिपोर्ट के मसले पर अदालत पहुंची थी भाजपा
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में AAP के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने राज्य सरकार को सीएजी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। भाजपा ने AAP सरकार पर अपने भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश न करने का आरोप लगाया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कैग की रिपोर्ट मीडिया में लीक हुई थी, जिसमें कई प्रोजेक्टों पर वास्तवित लागत से ज्यादा खर्च होने की बातें सामने आई थीं। भाजपा और कांग्रेस ने कैग की लीक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल और AAP पर सत्ता में रहने के दौरान सार्वजनिक पैसे के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाया था।