मणिपुर चुनाव : सीएम एन. बीरेन सिंह ने जनता, पीएम मोदी और राष्ट्रीय नेताओं को दिया धन्यवाद
इम्फाल, 10 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा यानी बहुमत हासिल कर लिया है और इसके साथ ही मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह का अगुआई में भाजपा की सत्ता में वापसी तय हो गई है।
बीरेन सिंह ने मणिपुर में भाजपा की जीत के लिए सीएम जनता, पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं मणिपुर की जनता को धन्यवाद देता हूं। मैं हमारे राष्ट्रीय नेताओं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा को हमारा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्हीं के मार्गदर्शन में हम मणिपुर में जीते हैं। गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जीत पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को दिखाती है।”
Thank you, Manipur!
The historic victory that we have achieved today is a testament of the people's faith in the dynamic leadership of Hon'ble PM @narendramodi Ji and citizen centric governance.
My heartiest congratulations to all the Karyakartas of BJP.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) March 10, 2022
मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय में डांस कर मनाया जश्न
सीएम बीरेन सिंह ने खुद हींगांग सीट पर जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पी. शरतचंद्र सिंह को 18,271 मतों से हराया। उन्होंने इम्फाल में पार्टी कार्यालय में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भाजपा की जीत का जश्न मनाया और खुशी में डांस भी किया।
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भले ही प्रचंड जीत मिल रही हो, लेकिन सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘पूरे नतीजे आने दीजिए।’ वहीं सीएम के चेहरे पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ही मणिपुर में सीएम पद का चेहरा तय करेगी।