1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. सीएम मान ने बनवारी लाल पुरोहित को दिया ये जवाब – कल राज्यपाल ने पंजाब के शांतिपसंद लोगों को धमकी दी
सीएम मान ने बनवारी लाल पुरोहित को दिया ये जवाब – कल राज्यपाल ने पंजाब के शांतिपसंद लोगों को धमकी दी

सीएम मान ने बनवारी लाल पुरोहित को दिया ये जवाब – कल राज्यपाल ने पंजाब के शांतिपसंद लोगों को धमकी दी

0
Social Share

चंडीगढ़, 26 अगस्त। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी के एक दिन बाद शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब से ‘आप’ सरकार आई है, राज्य में बहुत काम किए गए हैं। लेकिन कल राज्यपाल ने पंजाब के शांतिपसंद लोगों को धमकी दी कि वह राष्ट्रपति शासन लगा देंगे।

गौरतलब है कि राजभवन और मुख्यमंत्री के बीच बढ़ी तनातनी के बीच पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को भगवंत मान को चेतावनी दी कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर सकते हैं और अगर उनके पत्रों का जवाब नहीं मिला तो वह फौजदारी प्रक्रिया भी शुरू कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब से हमारी सरकार आई है, बहुत काम किए गए हैं। सिर्फ अगस्त महीने में 41 किलो हेरोइन जब्त की गई। अब तक 753 गैंगस्टर गिरफ्तार हुए। 786 हथियार और वाहन जब्त किए गए हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।’

पंजाब के राज्यपाल की सीएम भगवंत मान को चेतावनी – ‘मेरे पत्रों का जवाब दें अन्यथा राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दूंगा’

इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यपाल की इस चेतावनी पर केंद्र से मणिपुर तथा हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाने को कहा। वहीं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने ‘आप’ पर ‘टकराव पैदा करने वाला रवैया’ अपनाने का आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि सीएम मान को भेजे गए अपने ताजा पत्र में राज्यपाल पुरोहित ने संकेत दिया कि वह अपने पहले के पत्रों का जवाब नहीं मिलने से निराश हैं और मुख्यमंत्री को चेतावनी दी कि वह ‘संवैधानिक तंत्र की विफलता’ पर राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेज सकते हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code