1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. सीएम ममता बनर्जी की घोषणा – पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ संशोधन कानून
सीएम ममता बनर्जी की घोषणा – पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ संशोधन कानून

सीएम ममता बनर्जी की घोषणा – पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ संशोधन कानून

0
Social Share

कोलकाता, 9 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि केंद्र के वक्फ संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस कानून को संविधान के खिलाफ बताया है और इसकी टाइमिंग पर भी सवाल उठाया है।

मैं अल्पसंख्यक लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करूंगी

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता ने  आज यहां जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अल्पसंख्यक लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करूंगी। मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं। लेकिन भरोसा रखें… बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा, जिससे कोई बांटकर राज कर सके।’

यदि हम साथ रहेंगे, तो हम दुनिया जीत सकते हैं

ममता बनर्जी ने विश्व नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश की स्थिति देखिए। वक्फ संशोधन विधेयक को अभी पारित नहीं किया जाना चाहिए था। आपको जियो और जीने दो का संदेश देना चाहिए। बंगाल में रहने वालों को सुरक्षा देना हमारा काम है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि यदि कोई आपको राजनीतिक रूप से एकत्र होने के लिए उकसाता है तो कृपया ऐसा न करें। कृपया याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। यदि हम साथ रहेंगे, तो हम दुनिया जीत सकते हैं।’

सभी धर्म के लोग इंसानियत के लिए प्रार्थना करते हैं

ममता ने कहा, ‘हम लोग हर परंपरा को मानते हैं, हमारे यहां जितने भी धर्म हैं, सबके लिए हमने बचपन से प्रेम सीखा है। मुझे कहा जाता है कि आप हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हैं? मैं उनको कहती हूं कि मैं हमेशा जाती रहूंगी। अगर तुम गोली भी मार दो, फिर भी मेरे मन से एकता नहीं निकाल सकते। हमारे यहां हर धर्म, परंपरा के त्योहार हैं। सभी धर्म के लोग इंसानियत के लिए प्रार्थना करते हैं।’

राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद देश में लागू हो चुका है वक्फ कानून

उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार (तीन अप्रैल) को लोकसभा और शुक्रवार को राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ था। शनिवार (पांच अंप्रैल) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी और कल (आठ अप्रैल) से यह कानून पूरे देश में लागू हो चुका है। कानून के पक्ष में सरकार का तर्क है कि इससे जमीन से जुड़े विवादों में कमी आएगी। वक्फ बोर्ड का काम कुशल, पारदर्शी और जवाबदेह होगा।

वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा

इस बीच वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर इलाके में बुधवार को हिंसा भड़क गई। भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हुई है।

वोट बैंक की राजनीति कर रही राज्य सरकार : सुवेंदु

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ असामाजिक तत्व सार्वजनिक संपत्ति को जला रहे हैं। पुलिस की गाड़ियां फूंकने में जुटे हैं। विरोध प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है। सुवेंदु ने बंगाल सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और क्षेत्र में केंद्रीय बलों को तैनात की मांग उठाई। उन्होंने साथ ही राज्य के मुख्य सचिव और केंद्रीय गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की अपील की।

हिंसाग्रस्त क्षेत्र में धारा-163 लागू

उधर भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुर्शिदाबाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को भी पोस्ट किया। इसके तहत यहां बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। सार्वजनिक जगह पर पांच या इससे अधिक लोगों के जुटने पर मनाही होगी। आदेश के मुताबिक निषेधाज्ञा 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी। इस बीच जंगीरपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code