आबकारी नीति मामला : सीएम केजरीवाल चौथी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे! अब गोवा जाने की तैयारी
नई दिल्ली, 18 जनवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के भेजे चौथे समन पर भी पूछताछ से बचने की कोशिश में हैं। समन के अनुसार, उन्हें गुरुवार को ईडी दफ्तर में पेश होना था, लेकिन बताया जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 के सिलसिले में गोवा जाने वाले हैं। गोवा में सीएम केजरीवाल का तीन दिवसीय दौरा है, जिसमें वह चुनाव संबंधी योजनाओं को लेकर जायजा लेंगे।
ईडी द्वारा दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की जांच मामले में यह समन केजरीवाल को भेजा गया है। इस समन से पहले भी तीन समन केजरीवाल के नाम जा चुके हैं। हालांकि, वह एक भी बार ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में APP की तैयारियों का आकलन करने के लिए आज गोवा रवाना होने वाले हैं। हालांकि ‘आप’ ने समन के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन केजरीवाल ने बुधवार (17 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान उल्लेख किया था कि वह ‘कानून के अनुसार जो भी आवश्यक होगा’ उसका पालन करेंगे।
इससे पहले चौथे समन के जवाब में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की काररवाई को अवैध बताया था। इससे पहले दिन में, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए थे। सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘वह स्पष्ट हैं कि वह जो भी करेंगे, कानून और कानूनी सलाहकार की सलाह के अनुसार करेंगे।’
‘आप’ सरकार पहले ही कह चुकी है – ईडी समन अवैध है
मुख्यमंत्री केजरीवाल इससे पहले राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों का हवाला देते हुए गत तीन जनवरी को ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे। इससे पहले उन्हें दो नवम्बर और फिर 21 दिसम्बर, 2023 को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया। दरअसल, ‘आप’ सरकार ने समन को अवैध करार दिया है और आरोप लगाया है कि यह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश थी।