1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. सीएम फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी – मराठी भाषा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, कानून तोड़ा तो होगी काररवाई
सीएम फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी – मराठी भाषा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, कानून तोड़ा तो होगी काररवाई

सीएम फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी – मराठी भाषा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, कानून तोड़ा तो होगी काररवाई

0
Social Share

मुंबई, 4 जुलाई। पिछले दिनों ठाणे जिले में कथित तौर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं द्वारा एक फूड स्टॉल के मालिक को मराठी में बात नहीं करने पर पीटने के मामले में अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने MNS कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानदार की पिटाई की घटना पर दो टूक कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मराठी का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन मराठी भाषा की आड़ में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राज्य के गृह मंत्रालय का भी जिम्मा संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है, लेकिन भाषा के चलते यदि कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे। कोई यदि भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार की घटना हुई है उसपर पुलिस ने काररवाई भी की है और आगे भी यदि कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उस पर काररवाई होगी।’

MNS कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने पर दुकानदार की पिटाई की थी

गौरतलब है कि मुंबई के पास मीरा रोड में फूड स्टॉल चलाने वाले 48 वर्षीय दुकानदार बाबूलाल चौधरी पर राज ठाकरे की MNS के सात कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने पर हमला कर दिया। चौधरी की पिटाई करते हुए MNS कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर चेतावनी दी कि यदि उसे इस क्षेत्र में व्यापार करना है तो मराठी बोलनी होगी वरना दुकान चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जब दुकानदार ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी भाषाएं बोली जाती हैं तो उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी गई।

मंत्री नितेश राणे ने भी एमएनएस को सुनाई खरी-खोटी

वहीं भाजपा कोटे से मंत्री नितेश राणे ने भी MNS के कार्यकर्ताओं की हरकत की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘एक हिन्दू व्यक्ति को पीटा गया…गरीब हिन्दुओं पर क्यों हमला किया जा रहा है? हिम्मत है तो नल बाजार या मोहम्मद अली रोड पर जाकर अपनी ताकत दिखाओ।’ बता दें कि नल बाजार या मोहम्मद अली रोड दक्षिण मुंबई में मुख्यतः मुस्लिम बहुल इलाका है।

हिम्मत है तो नल बाजार या मोहम्मद अली रोड पर जाकर ताकत दिखाओ

नितेश राणे ने कहा, ‘क्या मोहम्मद अली रोड (इलाका) में दाढ़ी और टोपी वाले लोग शुद्ध मराठी बोलते हैं। क्या जावेद अख्तर या आमिर खान मराठी बोलते हैं। आपके पास उन्हें मराठी बोलने के लिए कहने का साहस नहीं है, लेकिन आप गरीब हिन्दुओं पर हमला कर रहे हैं।’

हिन्दुओं को बांटने का एक प्रयास

राणे ने दावा किया कि हिन्दी को लेकर विवाद हिन्दुओं को बांटने का एक प्रयास है। दरअसल, भाषा विवाद के जरिए राजनीतिक दल सामाजिक ध्रुवीकरण की कोशिशों में लगे हुए हैं, क्योंकि आने वाले समय में BMC चुनाव होने वाले हैं।

हुड़दंगियों को MNS का साथ

फिलहाल राज ठाकरे की पार्टी MNS इस मामले में अपने कार्यकर्ताओं का साथ दे रही है और दावा किया कि दुकानदार ने मराठी का अपमान किया, तभी उसके साथ उसके कार्यकर्ता सख्ती से पेश आए। दूसरी तरफ, MNS कार्यकर्ताओं की हरकतों का महाराष्ट्र के जूनियर गृह मंत्री योगेश कदम ने भी अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया है, जिन्होंने कहा कि मराठी का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ काररवाई की जाएगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code