1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. कर्नाटक : सीएम बोम्मई व येदियुरप्पा ने एग्जिट पोल को किया खारिज, बोले – ‘भाजपा को मिल रहा है स्पष्ट बहुमत’
कर्नाटक : सीएम बोम्मई व येदियुरप्पा ने एग्जिट पोल को किया खारिज, बोले – ‘भाजपा को मिल रहा है स्पष्ट बहुमत’

कर्नाटक : सीएम बोम्मई व येदियुरप्पा ने एग्जिट पोल को किया खारिज, बोले – ‘भाजपा को मिल रहा है स्पष्ट बहुमत’

0
Social Share

बेंगलुरु, 11 मई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद जारी चुनावी एक्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि कर्नाटक में किसी तरह की सत्ता विरोधी लहर नहीं थी और भाजपा 13 मई को होने वाली मतगणना में बहुमत की संख्या ला रही है।

गौरतलब है कि मतदान बाद कराए गए अधिकतर सर्वेक्षण यही संकेत दे रहे हैं कि इस दक्षिणी राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने जा रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में प्रतीत हो रही है वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगने जा रहा है। हालांकि एकाध सर्वे एजेंसियों के अनुसार भाजपा को बहुमत मिलता प्रतीत हो रहा है।

‘मुझे लगता है कि सभी को इंतजार करना चाहिए

फिलहाल सीएम बोम्मई ने सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ दिखाये जा रहे सर्वे को पूरी तरह से गलत करार देते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव में पराजय तय है। उन्होंने कहा, ‘एग्जिट पोल कांग्रेस के साथ जबर्दस्त मुकाबले की बात कह रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता हूं। जमीन से हमें जो जानकारी मिली है, उससे साफ है कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है। ऐसे सर्वे से कुछ नहीं होता है, वास्तविक चुनाव परिणाम तो 13 मई को घोषित किए जाएंगे। मुझे लगता है कि सभी को तब तक इंतजार करना चाहिए।’

इसके साथ ही सीएम बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में जब-जब मतदान प्रतिशत अच्छा रहता है, स्थितियां हमेशा भाजपा के लिए अनुकूल होता है न कि कांग्रेस के पक्ष में। इस कारण भाजपा की जीत तय है।

65.70 प्रतिशत हुआ है मतदान

गौरतलब है कि कर्नाटक में इस बार कुल मतदान प्रतिशत 65.70 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछली बार की अपेक्षा लगभग छह प्रतिशत कम है। चुनाव आयोग (ईसी) ने कहा कि 2018 में राज्य ने 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया था। चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे अधिक मतदान चिकबल्लापुर जिले में 76.64 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि बीबीएमपी (दक्षिण) जिले में सबसे कम 48.63 प्रतिशत दर्ज किया गया।

येदियुरप्पा बोले – परिणाम के बाद जो भी होगा, केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा

इस बीच सीएम बोम्मई की दावे की तस्दीक करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी कहा कि भाजपा राज्य के चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता पर काबिज हो रही है। येदियुरप्पा ने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद जो भी होगा, केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा।

जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के साथ संभावित चुनाव बाद गठबंधन की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि हम जेडीएस के साथ कोई समायोजन करने जा रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी जैसे नेताओं के इस्तीफे का भाजपा की जीत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं, जिसमें किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 113 सीटें जीतनी होंगी। वर्ष 2018 के पिछले चुनाव में सत्ताधारी भाजपा ने 104 सीटें, कांग्रेस ने 78 सीटें और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थीं। 2019 के उपचुनाव के बाद भाजपा ने कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के बल पर संख्या बल में इजाफा करते हुए उसे 120 कर लिया था, जबकि कांग्रेस 69 और जेडीएस 32 पर सिमट गई थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code