भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, ब्रिटिश हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
लंदन, 9 नवम्बर। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन के हाई कोर्ट से बुधवार को तगड़ा झटका लगा है, जब कोर्ट ने उसकी अपील खारिज करते हुए उसके भारत प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी। भारत में भगोड़ा घोषित नीरव ने फिलहाल ब्रिटेन में शरण ले रखी है। ब्रिटेन हाई कोर्ट की ओर से अपील खारिज होने के बाद उसको भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है।
पंजाब नेशनल बैंक से 14,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
भगोड़े नीरव मोदी पर मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 14,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी वर्ष फरवरी में नीरव मोदी को उस समय झटका लगा था, जब ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी। इसके बाद नीरव ने लंदन हाई कोर्ट में यह कहते हुए अपील दायर की थी कि भारत में उसकी जान को खतरा है।
पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी का मामला पहली बार 29 जनवरी, 2018 को सामने आया था। इसके बाद 29 जून, 2018 को इंटरपोल की ओर से नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी की गयी थी। इसके बाद अगस्त, 2018 में सीबीआई ने पहली बार ब्रिटेन के कोर्ट में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अपील की थी।