चिराग पासवान की दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात, मोदी सरकार में बनेंगे राज्यमंत्री?
नई दिल्ली, 9 जुलाई। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख और लोकसभा सांसद चिराग पासवान के सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। ऐसे में उनका नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाना तय माना जा रहा है।
चिराग बोले – कुछ अन्य बैठकों के बाद लगेगी गठबंधन पर अंतिम मुहर
चिराग ने कहा, ‘गठबंधन (एनडीए के साथ) को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाओं का दौर चल रहा था। हमने तय किया था कि चुनाव के समीप ही हम लोग गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे। हाल के दिनों में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ कुछ बैठके हुई हैं। ऐसे में गठबंधन के फैसले के करीब पहुंचने का प्रयास भाजपा और हमारी तरफ से चल रहा है। इस पर अंतिम मुहर कुछ अन्य बैठकों के बाद लगेगी।’ गौरतलब है कि हाल ही में इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा अपनी रिपोर्ट में चिराग की जान को खतरा बताए जाने के बाद उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।
चिराग ने अपने चाचा यानी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के गठबंधन में होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘वह (पशुपति कुमार पारस) गठबंधन का हिस्सा होंगे या नहीं, इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। गठबंधन में किसी नेता का महत्व इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें किस तरह का जन समर्थन प्राप्त है।’
पटना में चिराग से मिले थे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
इससे पहले आज सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना में चिराग से उनके आवास पर बैठक की थी। बैठक के बाद राय ने कहा, ‘यह हमारा पुराना घर है। जब हम मिलते हैं तो हमेशा अच्छा लगता है। राम विलास पासवान और भाजपा ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया है।’
आज बिहार प्रदेश कार्यालय श्री कृष्णापुरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आदरणीय श्री @nityanandraibjp जी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी से मुलाकात की। pic.twitter.com/IHzUWK5VsV
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) July 9, 2023
नित्यानांद राय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके काम को देखकर सारी विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं। लेकिन इन लोगों के पास प्रधानमंत्री की तरह ना ही कोई बड़ा नेता है और ना ही गठबंधन को चलाने के लिए कोई नीति है। पार्टी को कैसे चलाया जाता है? इन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। ये लोग एकजुट होकर भाजपा को हराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार और देश की जनता 2024 में तीसरी बार भाजपा को जीताकर पीएम नरेंद्र मोदी को देश की कमान देगी। इसके कारण ही सारा विपक्ष घबरा गया हैं।’