
चीन की नई चाल : नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को बताया अपना हिस्सा, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को दी एक्शन की सलाह
नई दिल्ली, 29 अगस्त। पिछले ही हफ्ते ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (जोहानेसबर्ग) के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्षिप्त मुलाकात में दोनों देशों ने एलएसी पर शांति प्रयासों में तेजी लाने की बात कही थी। लेकिन ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलता ही रहता है। अब उसने आधिकारिक तौर पर जारी किए गए अपने नए नक्शे में पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन क्षेत्र को अपने हिस्से में दर्शाया है।
कांग्रेस ने पूछा – जी20 समिट में क्या जिनपिंग की मेजबानी करना उचित होगा?
नए मानचित्र के सामने आने के बाद अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी कि क्या अगले महीने नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करना उचित होगा।
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘चीनी दावे की बेतुकी और निरर्थकता चीन-भारत सीमा विवाद के इतिहास से स्पष्ट है…आज भारत और चीन के बीच असली मुद्दा यह है कि चीन ने थिएटर स्तर पर कई बिंदुओं पर एलएसी का उल्लंघन किया है।’
मनीष तिवारी ने कहा, ‘उन परिस्थितियों में, सरकार को गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या यह भारत के स्वाभिमान के अनुरूप होगा। दिल्ली में व्यक्ति (शी जिनपिंग), जिसने एलएसी के साथ 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसे खाली करने की जरूरत है… संक्षेप में कहें तो, चीनी मानचित्र बेतुके हैं, वे इसके साथ मेल नहीं खाते हैं चीन-भारत सीमा विवाद का इतिहास, अरुणाचल प्रदेश पर चीन का कोई दावा नहीं।’
नये मानचित्र में ताइवान और दक्षिण चीन सागर पर भी दावा
दरअसल, चीन के नए मानचित्र में ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को भी अपने हिस्से के रूप में दिखाया गया है, जिस पर 1962 के युद्ध में चीन ने कब्जा कर लिया था।
8-10 सितम्बर तक नई दिल्ली में होना है जी20 शिखर सम्मेलन
चीन का ताजा उकसावा भारत की मेजबानी में होने वाले बहुराष्ट्रीय जी20 या 20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन से ठीक 10 दिन पहले आया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों और शी जिनपिंग सहित कई विश्व नेता 8-10 सितम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे।
वहीं, भारत इसकी बार-बार पुष्टि कर रहा है कि संपूर्ण अक्साई चिन (1865 जॉनसन लाइन के अनुसार) और अरुणाचल प्रदेश उसका अपना क्षेत्र है। वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान सहित क्षेत्र के अन्य देशों ने भी दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावों पर आपत्ति जताई है।