1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. शुभमन गिल अभी रन नहीं बना पा रहे, लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं : अजीत अगरकर
शुभमन गिल अभी रन नहीं बना पा रहे, लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं : अजीत अगरकर

शुभमन गिल अभी रन नहीं बना पा रहे, लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं : अजीत अगरकर

0
Social Share

मुंबई, 20 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को कहा कि हालिया मैचों में शुभमन गिल के रन न बना पाने और संयोजन की मजबूरियों के कारण उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया।

गौरतलब है कि भारतीय टी20 टीम के हाल ही में उप कप्तान नियुक्त किए गए गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने इस सीरीज के पहले तीन मैचों में क्रमशः चार, शून्य और 28 रन बनाए, जबकि चोट के कारण पांचवां मैच नहीं खेल पाए।

अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें पता है कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय शायद उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकल पा रहे हैं। वह बदकिस्मती से पिछले विश्व कप से भी बाहर रह गए थे क्योंकि हमने अलग संयोजन के साथ खेलने का फैसला किया था। टीम चयन में संयोजन का ध्यान रखना होता है। जब आप 15 खिलाड़ियों की टीम चुनते हैं तो किसी न किसी को बाहर रहना पड़ता है और इस बार दुर्भाग्य से गिल को बाहर होना पड़ा।’

अतिरिक्त विकेटकीपर की चाहत में एक बल्लेबाज की कुर्बानी देनी पड़ी

भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम प्रबंधन शीर्ष क्रम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर रखना चाहता था, जिसके चलते एक बल्लेबाज की कुर्बानी देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को प्राथमिकता दी गई जबकि जितेश शर्मा का इस्तेमाल आमतौर पर निचले क्रम के तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया गया था।

जितेश ने कुछ भी गलत नहीं किया, लेकिन टीम संयोजन में फिट नहीं बैठे

उन्होंने कहा, ‘हम संयोजन को देख रहे हैं और हमें ऐसे विकेटकीपर की जरूरत महसूस हुई, जो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सके। जितेश ने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन हमें संयोजन और शीर्ष क्रम में विकेटकीपर की जरूरत को ध्यान में रखना पड़ा।’

कप्तान सूर्या ने भी गिल को बाहर रखने का मुख्य कारण टीम संयोजन ही माना

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गिल को टीम से बाहर रखने के पीछे संयोजन को ही मुख्य कारण बताया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘टी20 विश्व कप (2024) के बाद जब हम श्रीलंका गए थे, तब हमने कुछ मैचों में 200 से अधिक रन बनाए थे और गिल उस टीम का हिस्सा थे। हम शीर्ष क्रम में एक विकेटकीपर और नीचे रिंकू या वाशी (वॉशिंगटन सुंदर) को रखना चाहते थे, इसलिए हमें ऊपर एक अतिरिक्त विकेटकीपर रखना पड़ा। गिल के फॉर्म पर कोई सवाल नहीं है।’

‘खुद के खराब दौर से चिंतित नहीं, आप सूर्यकुमार बल्लेबाज को देखेंगे

सूर्या ने लंबे समय से चल रहे खुद के खराब दौर को लेकर भी ज्यादा चिंता नहीं जताई और आगामी टी20 विश्व कप से पहले अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी दोबारा हासिल करने का भरोसा व्यक्त किया। इस वर्ष टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उनका औसत करीब 15 के आसपास रहा है। अब फरवरी-मार्च में प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले उनका फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है, जब भारत सात फरवरी से अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मुझे क्या करना है और मैं वह करूंगा। आप निश्चित तौर पर सूर्यकुमार बल्लेबाज को देखेंगे। यह दौर (खराब लय) थोड़ा लंबा चला है, लेकिन पहले भी कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से वापसी कर चुके हैं।’

‘घर में विश्व कप खेलना चुनौतीपूर्ण, लेकिन ऐसी चुनौती मुझे पसंद है

भारतीय कप्तान ने माना कि घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन उन्हें ऐसी चुनौती पसंद है। उन्होंने कहा, ‘घरेलू दर्शकों के सामने खेलना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती है। टीम संतुलित दिख रही है और हमने सही खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम को देखते हुए हमारे पास पहले से ही 2-3 संयोजन तैयार हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code