मुख्यमंत्री योगी का आरोप- भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करना इनकी प्रवृत्ति
UPलखनऊ, 2 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के रण में दो चरण के मतदान के बाद बचे हुए चरणों के मतदान से पहले जीत के लिए सभी पार्टियों और उनके नेताओं एक दूसरे पर जमकर हमलावर हो गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए सनातन विरोधी बताया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस की वास्तविकता सामने आ रही है। भारत की सनातन परंपरा को अपमानित करना उसको लांछित करना, भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है।
इसके साथ ही सीएम योगी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को जो कांग्रेसी संस्कार में प्राप्त हुआ है वही बात वे अपने भाषणों में कह रहे हैं। भगवान शिव और भगवान राम को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका ये बयान अत्यंत निंदनीय है…ये कांग्रेस के पतन की नई शुरुआत है।”